Ghaziabad News : यशोदा हॉस्पिटल ग्रुप ने किए दो नए अस्पताल लांच

New 1 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jun 2022 07:02 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद। लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 के दौरान यशोदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ने दो नए अस्पताल शुरू करने की शोषणा की है। इंदिरापुरम में यशोदा मेडिसिटी के नाम से 1200 बिस्तरों तथा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बायो टेक पार्क के पास 250 बिस्तरों वाला अल्ट्रामॉर्डन सुविधाओं से युक्त अस्पताल शुरू होगा। लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थित में इसका शुभारंभ किया गया। मीडिया से बात करते हुए हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा ने बताया कि यशोदा-मेडिसिटी कैंसर पर फोकस के साथ हमारा प्रमुख क्वाटरनेरी (चतुर्थक स्तर की देखभाल) केयर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा, जो बड़े पैमाने पर आस पास के लोगों के साथ-साथ देश और विदेशों के लोगों की सेवा करेगा। उन्होंने बताया कि डॉ पी एन अरोड़ा सीएमडी-यशोदा हॉस्पिटल्स और संस्थापक/ ट्रस्टी-यशोदा फाउंडेशन को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी ञ्च 3.0 इन्वेस्ट यूपी समिट के लिए यूपी सरकार द्वारा 'स्टेट गेस्टÓ के रूप में आमंत्रित करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशाम्बी में पूजा एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। जिसमें हॉस्पिटल प्रबंधन के अधिकारी, डॉक्टर्स व हॉस्पिटल के कर्मचारी व रोगियों के तीमारदार शामिल हुए। पूजा में हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ उपासना अरोड़ा ने मुख्य भूमिका निभाई।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad में सामने आया Monkey Pox मामला, 5 साल की बच्ची का सैंपल भेजा गया जांच के लिए!

Picsart 22 06 04 13 27 07 324
5 साल की बच्ची में मंकी पॉक्स के लक्षण
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Jun 2022 07:02 PM
bookmark
गाज़ियाबाद/यूपी- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad Uttar Pradesh) जिले में एक 5 साल की बच्ची को खुजली और रैशेज की शिकायत होने पर उसका सैंपल Monkey Pox की जांच के लिए भेजा गया। विश्व भर में फैला हुआ कोरोना वायरस संक्रमण अभी पूरी तरह से खत्म भी नहीं हुआ है कि मंकीपॉक्स नाम की बीमारी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है।

लक्षण दिखते ही 5 साल की बच्ची का सैंपल मंकीपॉक्स की जांच के लिए भेजा गया -

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad Uttar Pradesh) जिले में एक 5 साल की बच्ची को खुजली और रैशेज की समस्या थी हालांकि उसमे कोई अन्य बीमारी या लक्षण देखने को नहीं मिले थे, और न ही बच्ची किसी ऐसे व्यक्ति के करीब आई थी जिसने 1 महीने में विदेश यात्रा की हो, परंतु एहतियात के तौर पर इस बच्ची के सैंपल को मंकीपॉक्स की जांच के लिए भेज दिया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंकी पॉक्स को लेकर जारी की है एडवाइजरी -

दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने मंकी पॉक्स बीमारी की गंभीरता को देखते हुए सतर्क रहने की चेतावनी दे डाली है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा दी गई चेतावनी के बाद भारत देश इसे लेकर काफी सजग हो गया है और लगातार लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य में मंकीपॉक्स को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसमें इस बीमारी के सभी लक्षणों के संबंध में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में मंकीपॉक्स बीमारी से जुड़े सभी लक्षण दिए गए हैं। इसमें बताया गया है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीजों के शरीर में छाले निकल आते हैं या चकत्ते पड़ जाते हैं। सरकार ने निर्देश दिया है कि यदि किसी मरीज में बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते दिखाई दे तो तुरंत ही इसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में शेयर की जाए।
Gyanvapi- अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, ज्ञानवापी से पहले मूर्ति हटाने को लेकर आ चुके हैं चर्चा में
हालांकि अभी तक देश में मंकीपॉक्स से जुड़ा कोई भी मामला सामने नहीं आया है परंतु यूरोप और अमेरिका में तेजी से फैल रही इस बीमारी को देखते हुए भारत सरकार इसे लेकर काफी सतर्क है। इसी को मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद की 5 साल की बच्ची के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।  
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad Crime News: बेखौफ बदमाशों ने महिला यात्री को लूटा

Image 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jun 2022 07:19 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद क्षेत्र के मोहननगर से एक बुजुर्ग महिला ने भोपुरा के लिए ऑटो लिया। ऑटो में पहले से चार लड़के बैठे थे जिन्होंने महिला के साथ लूटपाट कर उसे डीएलएफ चौकी क्षेत्र भोपुरा के पास ऑटो से उतार कर फरार हो गए। महिला का बेटा गृह मंत्रालय में काम करता है। जानकारी के मुताबिक ढेडास मुरादनगर निवासी बीरो पत्नी स्व. ज्ञान सिंह दिल्ली के भजनपुरा अपने मायके जा रही थी। इसके लिए वह एक ऑटो में सवार हुईं जिसमें से पहले से ही चार लड़के बैठे थे। थोड़ी दूर जाने पर चारों ने महिला को धमकाकर उसके दोनों कुंडल निकाल लिए तथा बैग छीन लिया। आरोपी महिला को भोपूरा के पास ऑटो से उतारकर फरार हो गए।