Ghaziabad : होली मिलन समारोह में फूलों की होली आकर्षण का केंद्र रही

WhatsApp Image 2022 03 29 at 10.23.54 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:43 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः राजस्थान समाज गाजियाबाद द्वारा वसुंधरा स्थित रॉयल पैलेस में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह का आकर्षण राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां व फूलों की होली रही। समारोह में आने वाले लोगों का स्वागत चंदन का टीेका लगाकर किया गया। समाज का होली मिलन समारोह मेघना बंसल द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से शुरू हुआ जिसके बाद नवरंग कला केंद्र के कलाकारों ने राधा-कृष्ण थीम पर आधारित नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। लठमार होली व फूलों की होली में हर किसी ने भाग लिया और राधा-कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली। अनिता नेवटिया, नीलू तिवारी, गरिमा, सोनल, नीतू अग्रवाल, उषा चांचन, भावना लाठ आदि के कार्यक्रम भी पसंद किए गए। संस्था के अध्यक्ष डॉ आर के पौददार व संरक्षक अनिल नेवटिया ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम के बाद संस्था की दो वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई जिसमें डॉ सुभाष पौददार को अध्यक्ष, अनिता नेवटिया को सचिव, मनोज कुमार लाठ को उपाध्यक्ष व सुनील बंसल को कोषाध्यक्ष चुना गया। के एन अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद किया।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad:आईएएमआर ने प्रधानाचार्य- शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया

WhatsApp Image 2022 03 29 at 10.21.53 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:46 AM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः दुहाई स्थित आईएएमआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 30 से अधिक स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्य, शिक्षकों और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके की। आईएएमआर ग्रुप के सचिव संजय बंसल ने कहा कि जीवन में शिक्षक का किरदार बहुत खास होता है। वे किसी के जीवन में उस बैकग्राउंड म्यूजिक की तरह होते हैं, जिसकी उपस्थिति मंच पर तो नहीं दिखती, परंतु उसके होने से नाटक में जान आ जाती है। मुख्य अतिथि के मेरठ-सहारनपुर मंडल के उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव कुमार गुप्ता कहा किए ज्ञान, जानकारी और समृद्धि के वास्तविक धारक शिक्षक ही होते हैं। उसका इस्तेमाल कर वे हमारे जीवन के लिये हमें विकसित और तैयार करते हैं। संयुक्त सचिव श्रीमती अंशु बंसल ने मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कठिन समय में भी अपने लक्ष्य को मत छोड़िये। विपत्ति को अवसर में बदलने की कला ही हमें अपनी मंजिल तक ले जाती है। मेधावी विद्यार्थियों के कैरियर काउंसलिंग के लिए सेशन भी आयोजित किया गया जिसे प्रदीप देवल ने संचालित किया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ पीके वशिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया। संचालन पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार मिश्र ने किया। आईएएमआर एडमिशन सेल के पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रदीप कोहली, डॉ विनीता शर्मा, अनामिका, दिनेश कुमार आदि का भी सहयोग रहा।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद का व्यापारी नेता गिरफ्तार, BJP एमएलसी के बेटे से लूट का आरोप

Cbf32a44 50f4 4569 a9db 42b8217194bf
ghaziabad news
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:27 PM
bookmark
गाजियाबाद. गाजियाबाद (Ghaziabad News) में पिछले साल दिसंबर में भाजपा एमएलसी के बेटे के साथ लूट और मारपीट के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने तुराब नगर निवासी व्यापारी नेता प्रमोद उर्फ राजू छाबड़ा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गिरफ्तारी के विरोध में परिजनों और व्यापारियों ने थाने में हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख व्यापारी नेता को सिहानी गेट थाने लाया गया, लेकिन यहां आकर भी लोगों ने बखेड़ा कर दिया। परिजनों व व्यापारियों ने एमएलसी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पुलिस का कहना है कि जांच में आरोप साबित होने पर राजू छाबड़ा को गिरफ्तार किया गया है। क्या है पूरा मामला? गौतमबुद्धनगर के धूम मानिकपुर निवासी अविनाश शर्मा भाजपा एमएलसी श्रीचंद शर्मा के बेटे हैं। उन्होंने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था कि वह 5 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे कार से रमतेराम रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से सियाज कार में सुभाष छाबड़ा का बेटा राजू छाबड़ा उतरकर आया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वह वीडियो बनाने लगे तो तुराबनगर निवासी सुभाष छाबड़ा 4 से 5 अज्ञात लोगों संग आए और उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने डंडों से उनकी कार क्षतिग्रस्त करते हुए उसमें रखे 5 लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने राजू छाबड़ा व अन्य लोगों के खिलाफ लूट और हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया था। इसके बाद व्यापारी नेता पक्ष की महिला ने भी लूट और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। Political News : जाने क्यों दु:खी हैं भाजपा कार्यकर्ता? वही मामले पर नगर कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी ने बताया कि जांच में आरोप साबित होने पर रविवार को राजू छाबड़ा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसके बाद जेल भेज दिया गया। विवाद के बाद कई दिनों तक समझौते और हंगामे का सिलसिला चला। भाजपा एमएलसी के बेटे की तरफ से केस दर्ज होने के बाद राजनीतिक स्तर से समझौते की कवायद हुई थी। सत्तापक्ष से जुड़े शहर के एक नेता के आवास पर पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद व्यापारियों ने भी कई दिन हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी नेता की तरफ से भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। वही आपको बता दे की भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश मल्होत्रा ने बताया कि एमएलसी के बेटे और उसके साथियों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की थी। केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस एमएलसी के दबाव में काम कर रही है। इसी के चलते राजू छाबड़ा को जबरन उठाकर जेल भेज दिया गया। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।