Saturday, 18 January 2025

बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से लौट रही टीचर की कार लूटी, अपहरण का भी प्रयास

Ghaziabad News गाजियाबाद। इन दिनों गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों के बढ़ते हौसले की झलक गाजियाबाद के…

बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने स्कूल से लौट रही टीचर की कार लूटी, अपहरण का भी प्रयास

Ghaziabad News गाजियाबाद। इन दिनों गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों के बढ़ते हौसले की झलक गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के अंतर्गत देखने को मिली। बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर स्कूल से पढ़ाकर लौट रही महिला टीचर की लार लूट ली और उसके अपहरण का भी प्रयास किया। उसके बाद कार लूटकर घटना स्‍थल से फरार हो गए।

घटना की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

पीड़ित महिला टीचर लोनी के सिरौरा सलेमपुर के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। जानकारी में आया है कि महिला टीचर स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर में करीब 3.10 बजे स्कूल से अपनी कार से अपने घर के लिए वापस लौट रही थी। उसे अपने घर साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर इलाके में पहुंचना था।

बदमाश ने धारीपुर गांव पार करते ही रास्ते में कार को रोका

तीन हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने सड़क पर खड़े होकर महिला की गाड़ी को रोका। धारीपुर गांव पार करते ही बदमाशों ने बीच सड़क पर महिला की कार रोक लिया और हथियार बंद बदमाशों ने उस पर हथियार तान दी और उसे जबरन गाड़ी की पिछली सीट पर भी धकेल कर अपहरण का प्रयास भी किया। धक्का मुक्की में महिला के कपड़े भी फट गए।

महिला ने हिम्मत करते हुए बदमाशों का विरोध भी किया

पुलिस की जानकारी के मुताबिक महिला ने अपने बचाव में धक्का मुक्की भी की। इस बीच में उसके कपड़े भी फट गए फि‍र भी उसने अपना बचाव करने की पूरी कोशिश की। लेकिन किसी अन्य राहगीर को आता देखकर बदमाश उसकी कार लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा और ताजसेट्स के बीच करार, यात्रियों को मिलेगा स्पेशल फूड

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post