Tuesday, 3 December 2024

बड़ी खबर.. 15 दिन के भीतर कर बकायादारों के भवन होंगे सील और कुर्की भी होगी

जिन भवन मालिकों ने नोटिस के बाद भी समय सीमा के निर्धारण के बावजूद भवन संपत्ति कर जमा नहीं किया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

बड़ी खबर.. 15 दिन के भीतर कर बकायादारों के भवन होंगे सील और कुर्की भी होगी

Ghaziabad News गाजियाबाद। संपत्ति भवन कर/गाजियाबाद के कर संपत्ति विभाग से बड़ी खबर सामने आई है। भवन मालिकों के लिए परेशान करने वाली खबर है कि मुख्य कर निर्धारण विभाग द्वारा भवन कर  बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भवन कर बकायेदारों की संपत्ति अगले 15 दिनों में सील और कुर्क की जाएगी।

भवन संपत्ति कर जमा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी

जिन भवन मालिकों ने नोटिस के बाद भी समय सीमा के निर्धारण के बावजूद भवन संपत्ति कर जमा नहीं किया उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कर निर्धारण विभाग के अधिकारियों को ऐसे भवन चिन्हित करने और उनकी लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए गए हैं और तत्काल प्रभाव से गाजियाबाद के विभिन्न जोन में कर चोरी करने वाले और कर ना देने वाले भवनों की लिस्ट तैयार की जा रही है। अब संपत्ति कर बचाने वालों की खैर नहीं। 15 दिन के भीतर ही संपत्ति कर ना देने वाले भवनों की कुर्की होने वाली है। और भावनों पर ताले लगाकर उन्हें सील कर दिया जाएगा।

राजस्व वसूली के लिए बड़ी कवायद शुरू

गाजियाबाद संपत्ति कर विभाग ने भवन मालिकों से राजस्व वसूली के लिए बड़ी कवायद शुरू कर दी है और दिन रात नगर निगम गाजियाबाद के प्रमुख कार्यालय से लेकर गाजियाबाद के हर जोन में राजस्व वसूली के लिए तमाम तरह के प्रयास किया जा रहे हैं।

वसुंधरा जोन में बकायादारों की बन रही है लिस्ट

कुर्की और कार्रवाई के लिए तमाम नाम शामिल हैं। वसुंधरा जोन के महेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक वसुंधरा जोन में जितने ही बकायेदार हैं उन्हें चिन्हित करके नोटिस भेज दिए गए हैं। और बाकी को भेजे जा रहे हैं और ऐसी भवन कर बकायादारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके भवन सील किए जाएंगे और उनकी कुर्की करने के लिए लिस्ट बनाई जा रही है।

Ghaziabad News in hindi 

संपत्ति कर वसूलने के लिए गाजियाबाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी की तरफ से है निर्देश

नगर निगम आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक और गाजियाबाद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा की तरफ से सभी जोन के अधिकारियों को राजस्व वसूली की बाबत निर्देश दे दिए गए हैं। और राजस्व वसूली में किसी भी तरह की ढिलाई करने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की हिदायत दी गई है। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गाजियाबाद ने साफ तौर पर कहा है कि राजस्व वसूली में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन जो ईमानदारी से कर देता है उनके साथ विभाग का पूरा सहयोग रहेगा और उन्हें छूट देकर प्रोत्साहित भी किया जाएगा।

वसुंधरा जोन में 15 दिन के अंदर बकायेदारों की संपत्ति जब्‍त करने और सील करने की तैयारी

भवन मालिकों को टैक्स भरने के लिए अनाउंसमेंट करके आगाह किया जा रहा है और दूसरी तरफ उन्हें घर बैठे संपत्ति कर जमा करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। ईमानदार ढंग से अपना टैक्स भरने वाले करदाताओं को सुविधा देने के लिए विभाग की तरफ से हर संभावित मदद भी की जा रही है। वसुंधरा जोन के सुपरिंटेंडेंट महेंद्र सिंह का इस बाबत विभाग की तरफ से कर जमा करने के विज्ञापन अनाउंसमेंट की घोषणाएं और कैंप लगाए जा रहे हैं। लेकिन बकायेदारों को महेंद्र कुमार सिंह ने आगाह करते हुए कहा है कि संपत्ति बकायादरों को नहीं बक्शा जाएगा। और उनके भवन सील किए जाएंगे और उनकी कुर्की भी की जाएगी। वसुंधरा जोन में ऐसे तमाम भवनों की लिस्ट तैयार की जा रही है जिनकी इस 15 दिन के भीतर संपत्ति कोड होनी है और भावनों को सील किया जाना है।

प्रस्तुति मीना कौशिक

Telangana News: तेलंगाना के रंगारेड्डी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन स्टेडियम ढहने से दो की मौत, 10 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post