Ghaziabad News : गाजियाबाद (चेतना मंच)। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कैप्टन विकास गुप्ता (Captain Vikas Gupta) का जन्मदिन (Birthday) उनके समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया। श्री गुप्ता का जन्मदिन सामाजिक, किसानों, व्यापारी संगठनों, पूर्व सैनिकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्य के रूप में समस्त उत्तर प्रदेश में मनाया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद, लोनी, हापुड़ के वृद्ध आश्रम, पिलखुआ, मेरठ (Ghaziabad, Loni, Hapur, Pilkhua, Meerut) आदि स्थानों पर भण्डारे, भोजन वितरण, फल वितरण व बच्चों को पुस्तक वितरण आदि सेवा कार्य किये गये।
Ghaziabad News
कैप्टन विकास गुप्ता (Captain Vikas Gupta) ने सबसे पहले भंडारे की शुरुआत खोड़ा से की। यहां राम मोहन गुप्ता ने भंडारे का आयोजन किया। इसके बाद इन्दिरापुरम में विपिन भारद्वाज, विजयनगर में दीपक चौधरी, एमबीबीएस कालेज के पास में सलमान, जिला पंचायत मार्केट स्कूल, मुरादनगर में बुद्ध प्रकाश गोयल व शहजाद चौधरी, अम्बेडकर रोड, गाजियाबाद में विपुल अग्रवाल, पिलखुआ, जनपद- हापुड़ में नागेश तोमर व अंकित गोयल ने भंडारे का आयोजन किया।
धौलाना औद्योगिक एरिया, ग्राम-खिचड़ा में बच्चों को कापी, पेंसिल व फलों का वितरण किया। यहां दीपक शर्मा सहयोगी रहे। वृद्ध आश्रम, स्वर्ग आश्रम रोड, हापुड़ में नरेन्द्र अग्रवाल के सहयोग तथा मेरठ मेडिकल कालेज मेरठ में मुकेश बंसल के सहयोग से वृद्धों, बीमार लोगों को फल आदि का वितरण किया। सभी जगह केक भी काटा गया।