Site icon चेतना मंच

Ghaziabad News: हमलावर तेवर में जनरल वी के सिंह,चिकित्सा योजनाओं को जमीनी स्तर पर ना उतारने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

Ghaziabad News

Ghaziabad News

 

Ghaziabad News: गाजियाबाद में पर्याप्त चिकित्सा संबंधी सुविधाएं और अस्पताल की प्रस्तावित योजना 8 सालों से लंबित है । सड़क एवं परिवहन मंत्री जनरल वी के सिंह अपने संसदीय क्षेत्र की चिकित्सा सुविधाओं, यहां के अस्पताल की जर्जर हालत और क्षेत्र में पर्याप्त अस्पताल और सामुदायिक चिकित्सा केंद्र ना होने से क्षुब्ध है। उन्होंने 8 अगस्त को इस बाबत उपमुख्यमंत्री,एवम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को इस आशय का पत्र लिखा है। पत्र संख्या 66 ,2023 के संदर्भ में इस आशय का पत्र लिखकर गाजियाबाद क्षेत्र में तुरंत एक बड़ा अस्पताल, मैटरनिटी चिकित्सालय एवं सामुदायिक चिकित्सा केंद्र बनाने की की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि पिछले 8 सालों से क्षेत्र में ट्रांस हिंडन गाजियाबाद विजय नगर खोड़ा में चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे लेकिन 8 बरस बीत जाने के बाद भी अभी तक यह योजनाएं लंबित है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

8 बरस बीत जाने के बाद भी अभी तक यह योजनाएं लंबित है

और विडंबना तो यह है की 2017 में जब इन योजनाओं के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री योगी जी और संबंधित विभाग को भेजा गया था तब यहां की जो आबादी थी अब वह बढ़कर दोगुना हो गई है जिसकी वजह से जिस अस्पताल के लिए 50 बिस्तर मांगा गया था अब वहां पर 100 बिस्तर की जरूरत है, जिस अस्पताल के लिए 30 बिस्तर की आवश्यकता महसूस की गई थी अब उसमें 60 बिस्तर वाले सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की जरूरत है। 8 अगस्त 2023 को भेजे गए इस आशय के पत्र में सांसद एवं सड़क मंत्री जनरल वी के सिंह ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को 2021 में भेजे गए प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा है पिछले 8 वर्षों से क्षेत्र में कई अस्पतालों और सामुदायिक केंद्रों और मैटरनिटी केंद्रों के निर्माण की योजनाएं लंबित है । उन्होंने इस बाबत तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को भी पत्र लिखा था और जिसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को भी भेजी गई थी । और उन्होंने निजी तौर पर भी समय-समय पर मुख्यमंत्री को इस इस बाबत अस्पताल व चिकित्सा केंद्र बनाने की समस्या से अवगत कराया था।

 पर्याप्त चिकित्सा सुविधा न होने से जूझ रही है गाजियाबाद की जनता

Ghaziabad News  तमाम क्षेत्रों में पर्याप्त चिकित्सालय, पर्याप्त बिस्तर सहित सामुदायिक चिकित्सा केंद्र न होने की वजह से गाजियाबाद के निवासियों को अपने इलाज के लिए जूझना पड़ रहा है।  वर्ष 2011 की तुलना में यहां की आबादी रोगियों की सुविधाओं के मद्देनजर दोगुनी हो गई है। नतीजा क्षेत्र के निवासियों को निजी अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है पर्याप्त पैसा ना होने के कारण निजी अस्पतालों में उनका इलाज नहीं हो पाता।

कहां-कहां है अस्पताल की जरूरत

जनरल वीके सिंह ने मुख्य सचिव और उपमुख्यमंत्री को लिखें  8 अगस्त 2023 के पत्र में चिकित्सा संबंधी योजनाओं को जमीनी स्तर पर ना उतारने को विडंबना बताते हुए क्षेत्र में कई स्थानों पर चिकित्सा सुविधा के लिए चिन्हित अस्पतालों की आवश्यकता बताई है।

साहिबाबाद क्षेत्र में 300 बिस्तर वाले संयुक्त अस्पताल बनाने की आवश्यकता….

सांसद जनरल ने अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा है कि साईं बाबा क्षेत्र में त्वरित गति से 300 बिस्तर वाले संयुक्त अस्पताल के निर्माण की आवश्यकता है। विजयनगर डूंडाहेड़ा में कम से कम 100 बिस्तर वाले संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण की जरूरत है। वीके सिंह ने कहा कि विजयनगर क्षेत्र में कम से कम 100 बिस्तर  वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना चाहिए। योजना को आज तक लागू नहीं किया गया। सांसद जनरल वीके सिंह ने तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री को 2021 में 3 अगस्त एवम 6 अक्टूबर 2022 को चिकित्सालय निर्माण के प्रस्ताव भेजे थे और अभी तक वह प्रस्ताव मंत्रालय की फाइल में लंबित पड़े हैं।

विजयनगर क्षेत्र का मैटरनिटी चिकित्सालय का निर्माण भी 2014 से लंबित

सांसद वीके सिंह ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि विजयनगर क्षेत्र में 50 बिस्तर वाले मैटरनिटी चिकित्सालय बनवाने की योजना का प्रस्ताव किया था लेकिन दुर्भाग्य है कि वह प्रस्ताव भी आज तक जमीनी स्तर पर नहीं उतर पाया।

चिकित्सा सुविधाओं के लिए वीके सिंह 2017 से जूझ रहे हैं

सांसद वीके सिंह ने यह भी कहा है कि मैं 2017 से अपने क्षेत्र में तमाम चिकित्सा केंद्र और सुविधाओं के लिए प्रयासरत हूं लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से इन प्रस्तावों पर जमीनी स्तर पर कोई कार्य नहीं हुआ है और उन्होंने तत्काल आगामी चुनावों के मद्देनजर चिकित्सालय के निर्माण की जरूरत बताई है।

Ghaziabad News

एमजीएम अस्पताल के नवीनीकरण की जरूरत

उप मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में क्षेत्र में वर्तमान एमजीएम अस्पताल के खस्ताहाल के बारे में भी उल्लेख किया गया है और कहा गया है उसके जल्दी से नवीनीकरण के लिए उनके मरीजों को स्थानांतरण करने के लिए पर्याप्त सुविधा वाले चिकित्सा केंद्रों की भी जरूरत है और एमजीएम अस्पताल के नवीनीकरण कराने की जरूरत बताई है।

30 जून 2021 को योगी जी को भी लिखा था चिकित्सा सुविधाओं के लिए पत्र

उल्लेखनीय है कि सांसद जनरल वीके सिंह ने 30 जून 2021 को गाजियाबाद क्षेत्र में मरीजों के लिए तमाम चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में अस्पताल बनाने संबंधी प्रस्ताव भेजे थे और उन्हें संबंधित स्वास्थ्य मंत्रालय को भी भेजा था। इस पत्र में बढ़ती आबादी के मद्देनजर विजयनगर क्षेत्र में 200 बिस्तर वाले अस्पताल के निर्माण की जरूरत का प्रस्ताव भेजा था । मकनपुर खेड़ा क्षेत्र में भी आबादी के दो गुना से अधिक होने पर 30 शैया वाले की जगह 100 शैया वाले अस्पताल की अत्यंत आवश्यकता बताते हुए सांसद वी के सिंह ने योगी जी को पत्र लिखा था ।

ट्रांस हिंडन क्षेत्र में जनसंख्या बढ़ने के बाद अब है 300 से ज्यादा बिस्तर वाले अस्पताल की जरूरत

जनरल वीके सिंह ने कहा है ट्रांस हिंडन क्षेत्र में 2011 की गणना के मुताबिक 100 बिस्तर वाले अस्पताल के प्रस्ताव थे लेकिन आज आबादी बढ़ने के बाद अब कम से कम ढाई सौ से 300 बिस्तर वाले अस्पताल का निर्माण तुरंत कराए जाने की आवश्यकता है। सांसद वीके सिंह ने अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्री को यह भी अवगत कराया है कि कम चिकित्सा सुविधाओं की वजह से गाजियाबाद क्षेत्र को कोरोना काल में विकट समस्याओं का सामना करना पड़ा और क्षेत्र के स्थानीय जनता ने इसका खामियाजा भुगता , यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। सांसद वी के सिंह ने ट्रांस हिंडन क्षेत्र में अस्पताल बनाने के लिए आवास विकास की जमीन को भी चिन्हित करके सरकार से पत्राचार किया है यह उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मरण कराया।

Ghaziabad News ब्लाक भोजपुर में 30 बिस्तर वाले सामुदायिक चिकित्सा केंद्र की जरूरत…

सांसद ने अपने क्षेत्र में ब्लॉक भोजपुर में कम से कम 30 बिस्तर वाले समुदाय चिकित्सा केंद्र बनाने की आवश्यकता पर बल दिया है।

जनरल वीके सिंह वर्ष 2024 की तैयारी के लिए क्षेत्र की जनता की तमाम समस्याओं में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर कूद पड़े हैं और उन्होंने एक के बाद एक समस्याओं के निदान के लिए अपने प्रयास सरकारी स्तर पर तेज कर दिए हैं इस श्रृंखला में जनरल वीके सिंह ने उपमुख्यमंत्री को उपरोक्त पत्र लिखा, और मौजूदा चिकित्सा सुविधाएं ना होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। Ghaziabad News

विशेष रिपोर्ट मीना कौशिक

PM MODI : के Quit India Movement से जुड़े देश भर के भाजपाई, सोशल मीडिया पर हंगामा

Exit mobile version