Ghaziabad : गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के शिब्बनपुरा स्थित कल्पना नगर में सोमवार तड़के एक टेंट गोदाम में आग लग गई। इस हादसे में धुएं की चपेट में आकर दम घुटने से पति.पत्नी व एक साल की बच्ची की मौत हो गई। जबकि दो मंजिलों पर रह रहे 10 लोगों ने पड़ोसी की छत पर कूदकर जान बचाई। दमकल की आधा दर्जन गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। आग बुझने के बाद तीनों के शव बिल्डिंग से बरामद हुए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिब्बनपुरा में एक भवन के भूतल पर सुनील दत्त का टेंट हाउस है। इसके प्रथम तल पर 30 वर्षीय पंकज अपनी पत्नी 26 साल की कविता व एक साल की बच्ची कृतिका के साथ रहते थे। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले पंकज यहां डिलीवरी ब्वाय की नौकरी करते थे। प्रथम तल पर ही तीन अन्य लोग व द्वितीय तल पर सात लोग रहते हैं।
सोमवार तड़के अचानक टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई। आग लगते ही सामने रहने वाले लोगों ने शोर मचाया। इस पर मकान की पहली मंजिल पर रहने वाले तीन लोग और द्वितीय तल पर रहने वाले सात लोग पड़ोस की छत पर कूदे और अपनी जान बचाई। जबकि पंकज व उनके परिवार को आग का पता नहीं चल सका और वह धुएं की चपेट में आ गए। उनकी दम घुटने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।