BIG BREAKING: गाजियाबाद में तोड़फोड़ की बड़ी कार्रवाई जारी

IMG 20230221 WA0102
BIG BREAKING GHAZIABAD
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Feb 2023 06:55 PM
bookmark
BIG BREAKING: गाजियाबाद। लोनी के रूप नगर में हुए हादसे के बाद शासन के आदेश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को जीडीए के अधिकारियों ने पुलिस लाइन के पास स्थित फ्लोरा एन्क्लेव में पीला पंजा चलाया। वहां पर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ कर ध्वस्त किया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन, पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें खदेड़ दिया।

BIG BREAKING

क्षेत्र को पुलिस छाबनी में तब्दील किया गया है। बिल्डिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न होने पाए इसके लिए खासतौर से एहतियात बरते जा रहे है। [caption id="attachment_68975" align="aligncenter" width="960"]BIG BREAKING GHAZIABAD BIG BREAKING GHAZIABAD[/caption] मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे से ही जीडीए के प्रवर्तन जोन 4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आरके सिंह के द्वारा प्रवर्तन दस्ते को हापुड़ रोड स्थित पुलिस लाइन के निकट एकत्र होने के आदेश दिए थे। इस बीच सभी को स्पष्ट किया गया था कि किस स्थान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जानी है, लीक न होने पाए। जिस प्राइवेट कंपनी के लोगों को बिल्डिंग की छतों पर छेद करने के लिए बुलाया गया था, उससे अतिरिक्त उपकरण एवं स्टाफ के साथ पहुंचने के आदेश दिए गए थे। अधिशासी अभियंता ने कहा कि शिकायत मिली थीं कि हापुड़ रोड पर कालोनाइजर के द्वारा फ्लोरा एन्कलेब के नाम से अनाधिकृत कालोनी काटी जा रही है। मामला सामने आने पर संबंधित को नोटिस भी दिया गया था। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अवैध निर्माण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Sonu Nigam : गायक सोनू निगम को धक्का देने के मामले में विधायक के बेटे के खिलाफ प्राथमिकी

अगली खबर पढ़ें

बड़ा सवाल: कानून बड़ा है या विधायक बड़ा ?

Untitled 1 copy 6
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Feb 2023 11:35 PM
bookmark

Ghaziabad News : आप जानते ही हैं कि हमारे देश में कानून को सबसे ऊपर माना जाता है। यानि भारत में सही अर्थों में कानून का ही राज है। यदि कोई राजनेता, सांसद अथवा विधायक कानून को ठेंगा दिखाकर अपने व अपने परिवारजनों को मनचाहा लाभ दिलवा दे तो कानून बड़ा हुआ? या नेता बड़ा ?

Ghaziabad News

ऐसा ही एक प्रकरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से सामने आया है। गाजियाबाद में स्थित राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र में रहने वाले राजनगर एक्सटेंशन सोसायटी के सचिव जीत कुमार सिंह ने अपने वकील प्रमोद चौधरी की मार्फत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आरोप है कि साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा कानून को नहीं मानते हैं। इस पत्र के विषय वाले स्थान पर लिखा गया है कि ‘‘भाजपा विधायक सुनील शर्मा द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में किए जा रहे भ्रष्टाचार व भारी राजस्व हानि के सम्बंध में’’

पत्र में कहा गया है कि ऐसा लगता है भाजपा सरकार का दोहरा रवैया है। दूसरे राजनीतिक दलों के प्रति भष्ट्राचार में सख्त कार्यवाही और अपने विधायक के भ्रष्टाचार पर आंखे बन्द कर लेना यह दुखद है। भाजपा विधायक के सगे भाई अजय कुमार की कम्पनी AVS का गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा राजनगर एक्सटेंशन, गाजियाबाद में शासन द्वारा रोक के बावजूद अवैधानिक तरीके से नक्शे पास करना यह दर्शाता है कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा राजनगर एक्सटेंशन में आवासीय भूमि पर भारी रिश्वत लेकर होटल के कॉमर्शियल नक्शे पास किये जा रहे थे जो कि पत्र दिनांक 29.11.2021 के उपरान्त, आपके कार्यालय के दखल से पूर्ण रूप से रोक दिये गये थे।

उपरोक्त विषय पर संज्ञान में आया है कि पुन: भाजपा विधायक के दबाव में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा बाकी सभी नक्शे जिन पर रोक लगी थी, उन में से मात्र वह नक्शे जो भाजपा विधायक के भाई की कम्पनी AVS के है मात्र उनको पास कर दिया गया है। उक्त विषय में दिनांक 18.10.2022 को भी आपको पत्र लिखा था परंतु बावजूद इसके गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त नक्शा अवैधानिक रूप से पास कर दिया गया, जिससे भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है एवं क्षेत्र की जनता में रोष व्याप्त है उक्त नक्शे को पास करने में कानून की जिस तरह धज्जियां उड़ाई गई वह निम्नलिखित हैं।

बिन्दुवार :-

1. आवासीय भूमि पर डाले गये, मानचित्र में बिल्डर द्वारा नीचे के तीन तल को व्यावसायिक दुकान एवं व्यावसायिक हॉल में पास कराया है जो कि अवैधानिक है जो कि मात्र कमर्शियल भूमि पर ही संभव है।

2. मानचित्र में मल्टीपरपज हॉल के रूप में मानचित्र को स्वीकृत किया जा रहा है. उक्त मल्टीपरपज हॉल को बिल्डर द्वारा बैंकट हॉल में परिवर्तित कर दिया गया है बैंकट हॉल आवासीय भूमि पर पास होने के लिए बोर्ड बैठक से स्वीकृति लेना आवश्यक है जो कि नहीं किया जा रहा है।

3. आवासीय भूमि में होटल के रूप में मानचित्र स्वीकृत किया जा रहा है। उक्त होटल के कमरों को अलग-अलग व्यक्तियों को कामर्शियल सर्विस अपार्टमेंट लिखकर पूर्व के नक्शे में बैनामे पंजीकृत किए जा रहे हैं। उक्त कॉमर्शियल सर्विस अपार्टमेंट आवासीय भूूमि पर होटल मानचित्र में अलग-अलग व्यक्तियों को नहीं बेचा जा सकता है।

4. इस तरह से आवासीय भूमि पर होटल मानचित्र के नाम पर पूरे मानचित्र/बिल्डिंग/ को कॉमर्शियल में बेचा जा रहा है।

5. यह अवैधानिक गोरखधंधा जीडीए के कर्मचारियों द्वारा मोटी धनराशि लेकर भाजपा विधायक के दबाव में किया जा रहा है।

6. आवासीय भूमि का बिना शुल्क लिए कमर्शियल भूमि में होटल मानचित्र के नाम पर बड़ी चतुराई से परिवर्तन कर दिया गया है।

पत्र में मांग की गई है कि गैर कानूनी ढंग से पास किए जा रहे अवैध नक्शों को तुरंत रदद किया जाए। साथ ही भ्रष्टाचार में लिप्त जीडीए (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) के भ्रष्ट कर्मचारियों तथा बिल्डर के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

अब आप ही तय कर लीजिए कि कानून बड़ा है या विधायक ?

WFI controversy: बड़े भारतीय पहलवानों ने फिर अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया

दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad : मेट्रो स्टेशन के पास बेटे को इस हालत में देख उड़े पिता के होश

09a 1
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Feb 2023 06:38 PM
bookmark

Ghaziabad News / साहिबाबाद। मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक को जिस हालत में एक पिता ने देखा, उस हालत में देखकर पिता के होश उड़ गए। यही नहीं जिसने भी युवक की हालत देखी, वह भी दंग रह गया।

Ghaziabad News

थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास आज तड़के एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 25 वर्षीय मिलन वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी शालीमार हाउसिंग कम्प्लेक्स शालीमार गार्डन के रुप में हुई।

बताया जता है कि युवक मिलन वर्मा एस मैनर्स होटल वैशाली में कुक का काम करता था। आज तड़के 3 बजे इंदिरापुरम पुलिस से पिता सुरेश वर्मा को सूचना मिली कि मिलन का शव वैशाली मेट्रो के पास मिला है। पिता सुरेश वर्मा ने वहाँ पहुँच कर देखा तो मिलन वर्मा के सिर में चोट लगी हुई थी और खून बह रहा था।

बेटे के शव को देखकर पिता सुरेश वर्मा के होश उड़ गए। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही हैं।

UP News : आजम खान के खिलाफ कार्रवाई करने वाले IAS अंजनेय कुमार सिंह का बढ़ाया गया कार्यकाल

Nikki Yadav Murder Case: साहिल को लेकर नोएडा के आर्य समाज मंदिर पहुंची स्पेशल क्राइम ब्रांच+

Noida दरवाजा बंद कर युवक ने किया ऐसा काम कि हर कोई हैरान

दिल्ली एनसीआरकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।