Sunday, 5 January 2025

बाबा बागेश्वर ने मजार जिहाद पर गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज की थपथपाई पीठ! कहा मैं तुम्हारे साथ हूं.

Ghaziabad News : गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज ने देशभर में Flyover और बाजारों के बीच बने मजार के मुद्दे को…

बाबा बागेश्वर ने मजार जिहाद पर गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज की थपथपाई पीठ! कहा मैं तुम्हारे साथ हूं.

Ghaziabad News : गाजियाबाद के तरुण भारद्वाज ने देशभर में Flyover और बाजारों के बीच बने मजार के मुद्दे को बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के सामने रखा। तरुण भारद्वाज ने भोपाल जाते हुए आज ट्रेन में बराबर बैठे हुएबाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री को अवगत कराया कि वह गाजियाबाद से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर मजार बनाकर जगह घेर कर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
मजार जिहाद, लव जिहाद के खिलाफ तरुण भारद्वाज चला रहे हैं मुहिम…

तरुण भारद्वाज ने बातचीत में बताया की हालत तो यह है कि राजधानी दिल्ली में फ्लाईओवर पर भी मजार बना दी गई है, तरुण भारद्वाज का कहना है की मजार बनाकर उसके बराबर में दुकान बनाने और बड़ी-बड़ी ग्रीन पट्टियों पर कब्जे की साजिश की जा रही है। बाबा बागेश्वर ने आज भोपाल जाते हुए तरुण भारद्वाज को इस मुद्दे को उठाने के लिए उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा आप जनहित में कार्य जारी रखिए हम आपके साथ हैं…
भोपाल एक्सप्रेस में बाबा बागेश्वर धाम और तरुण की भेंट…

बाबा बागेश्वर और तरुण भारद्वाज एक साथ एक ही ट्रेन में भोपाल के लिए यात्रा कर रहे थे और तरुण ने ट्रेन से ही अपनी वीडियो जारी करके ये  संदेश भेजा है कि उनकी देशभर में मजार की आड़ में जमीन कब्जा करने वालों के खिलाफ मुहिम जारी है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कितनी ऐसी मज़ारें हैं इस पर तरुण भारद्वाज ने कहा उत्तर प्रदेश में यूं तो सैकड़ो की संख्या में ऐसी मज़ारें हैं जो सड़क के किनारे बाजारों में और ग्रीन बेल्ट में बनी हुई है लेकिन गाजियाबाद में उन्होंने चार-पांच मजारों की संख्या चिन्हित की है। जिसमें तरुण भारद्वाज ने हिंडन किनारे बनी मजार, करेड़ा पर बनी मजार, राजनगर एक्सटेंशन में बनी मजार और राजधानी दिल्ली के आजाद मार्केट में फ्लाईओवर के ऊपर बनी मजार का जिक्र किया
 तरुण भारद्वाज भाजपा के युवा कार्यकर्ता है और साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा के करीबी रिश्तेदार भी हैं
विधायक सुनील शर्मा ने भी मजार के मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाया था और इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार को खुला पत्र भी लिखा था।
तरुण ने भोपाल शताब्दी से Instagram post पर लिखा :
आज जब में भोपाल शताब्दी से भोपाल जा रहा हूँ, बाबा बागेश्वर धाम भी इसी ट्रेन से मेरे बराबर वाली सीट पर बैठकर यात्रा कर रहे है। बाबा जी से अपने मज़ार जिहाद, लव जिहाद पर जो कार्य कर रहा हूँ उनसे अवगत कराया, बाबा जी ने प्यार से दुलारा ओर गले लगाकर आशीर्वाद दिया तथा मेरी पीठ थपथपाई, बाबा जी ने कहा मैं तुम्हारे साथ हूँ… तथा उन्होंने बागेश्वर धाम आने का निमंत्रण दिया। @iambageshwardhamsarkar

प्रस्तुति मीना कौशिक

किसान नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post