Friday, 3 May 2024

किसान नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव

Authority News: नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे दिन-रात का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी…

किसान नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का बनाया जा रहा दबाव

Authority News: नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे दिन-रात का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। चौथे दिन के धरने पर पंचायत की अध्यक्षता महराज सिंह नागर ने एवं संचालन संदीप खटाना ने किया। गुरुवार को किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर अधिकारियों द्वारा समस्याओं के निवारण के लिए आस्वस्थ किया गया। वहीं किसान नेताओं पर फर्जी तरीके से आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन खत्म करने का दबाव बनाया जा रहा है। किसानों ने अपने ऊपर लगाए गए फर्जी आरोपों को खत्म करने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं होता है तो सैकड़ों की संख्या में किसान थाने का घेराव कर बड़ा आंदोलन करेंगे।

किसान नेताओं पर लगाए जा रहे हैं फर्जी आरोप

मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि किसान नेता पवन खटाना पर कालोनाइजरों के साथ मिलकर गलत तरीके से आरोप पंजीकृत कराई गई है। वहीं किसानों पर धरने को उठाने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम हार मानने वाले नहीं हैं। जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक सैकड़ों किसानों द्वारा तीनों प्राधिकरण के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस द्वारा शिकायत वापस नहीं ली जाती तो सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्र होकर सेक्टर 49 थाने का घेराव करेंगे।

किसान की मांगों पर अधिकारियों ने कहा-जल्‍द होगी कार्यवाही

किसानों के प्रतिनिधित्व का नोएडा प्राधिकरण के रिवेन्यू के अध्यक्ष हेमंत राय सीईओ लोकेशन एम एसीओ संजय खत्री, एडीएमएलए बलराम सिंह, यमुना ओएसडी शैलेंद्र सिंह, अविनाश त्रिपाठी के साथ मीटिंग हुई। जिसमें पवन खटाना ने कहा तीन प्राधिकरण सभी किसानों को 10% प्लॉट और आबादी का निस्तारण बोर्ड से पास करवा दे। इन्हीं मांगों के साथ प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति जताई कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। भगत सिंह चेची एवं लाल यादव ने कहा जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होगी धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।

मांगों को लेकर किसानों को दिया आश्वासन

पवन खटाना के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने  नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में श्री हेमंत राव चेयरमैन ऑफ़ रेवेन्यू बोर्ड यूपी सरकार से मुलाकात कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा एवं यमुना प्राधिकरण के किसानों की नीतिगत समस्याओं से अवगत कराया। चैयरमैन साहब ने प्रतिनिधिमंडल को गंभीरता के साथ सुना तथा आश्वस्त किया उत्तरप्रदेश सरकार के स्तर की उपरोक्त सभी समस्याओं से वह अति शीघ्र माननीय योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार को अवगत कराएंगे तथा जल्द से जल्द सभी समस्याओं का समाधान कराने का सकारात्मक प्रयास करेंगे।

इस मौके पर मुख्य रूप से यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर पर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, मनोज खत्री एसीईओ, बलराम सिंह एडीएमएलए, अविनाश सिंह ओएसडी एवं शैलेंद्र सिंह ओएसडी यमुना प्राधिकरण, भारतीय किसान यूनियन की ओर से पवन खटाना, राजे प्रधान,  राजीव मलिक, रोबिन नागर, विनोद शर्मा, सुंदर खटाना, संदीप खटाना, अरविंद लोहिया, समय वीर,  जगत प्रधान, बेगराज प्रधान, सुरेंद्र नागर, प्रीतम नागर, सतवीर वाजिदपुर, राम सिंह नेताजी, सुबोध नागर, रॉबिन नागर, अमित भाटी, सत्येंद्र, योगेश भाटी, बेली भाटी आदि किसान मौजूद रहे।

सड़कों ने फिर खोली प्राधिकरण की पोल, वन विभाग के ऑफिस के बाहर से निकलना भी मुश्किल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post