गाजियाबाद की हाईराइज सोसाइटी में गिरी लिफ्ट, 6 लोग घायल

Adfasdf asf 2024 06 28T122951.324
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:06 AM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गाजियाबाद अहिंसाखंड-1 स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा सोसाइटी के बी-ब्लॉक में हुआ, जब लिफ्ट अचानक सातवीं मंजिल से सीधे तीसरी मंजिल पर आ गई। इस हादसे के बाद सोसाइटी में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। हादसे में लिफ्ट में सवार लोगों को कुछ चोटें भी आई हैं।

Ghaziabad News

क्या है पूरी घटना?

आपको बता दें कि इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी, इसके मौके पर पहुंची पुलिस जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है गाजियाबाद की सोसाइटी में लिफ्ट गिरने से लोग काफी डरे हुए है। क्योंकि सोसाइटी में बार- बार लिफ्ट गिरने का हादसा हो रहा है। दरअसल गाजियाबाद की शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी में गुरुवार को सातवीं मंजिल से तीसरी मंजिल पर लिफ्ट गिरने से कई लोग घायल हो गए। लिफ्ट के फंसने से लोगों में अफरा तफरी मच गई थी। सोसाइटी में रहने वाले अंकित ने बताया कि वे परिवार के साथ 10वीं मंजिल पर रहते हैं और गुरुवार को उनकी सास आरती शर्मा, भाई सिद्धार्थ और बहन अंकुशा उनसे मिलने के लिए उनके घर आए थे। इसी दौरान रात में जब वे अपने बेटे विराज और बेटी ईशाना के साथ सभी लोगों को छोड़ने के लिए लिफ्ट में चढ़े, तो लिफ्ट 10वीं से सातवीं मंजिल तक तो ठीक चली।

10 मिनट तक फंसे रहे लोग

मगर अचानक सातवीं मंजिल से लिफ्ट तेजी से नीचे आने लगी और दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में आकर फंस गई। इस बीच लिफ्ट की लाइट और पंखा दोनों बंद हो गए। 10 मिनट तक लिफ्ट फंसने के बाद गार्ड ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को बाहर निकाला।

इससे पहले भी हो चुके है कई हादसे

इस घटना के बारे में अंकित ने बताया कि उनकी सास को घुटने में, बहन और भाई को हाथ और पैर पर खरोंच आई है। स्थानीय निवासी प्रिया बिष्ट ने बताया की दोपहर में भी पांच मिनट के लिए एक बच्चा और महिला लिफ्ट में फंस गए थे। जिन्हें किसी तरह से बाहर निकाला गया था। लोगों का कहना है कि सोसाइटी में आए दिन लिफ्ट फसने की समस्या आ रही है। अब तक सोसायटी में एक दर्जन से अधिक लिफ्ट की घटनाएं हो चुकी हैं। एओए अध्यक्ष बलविंदर परिहार का कहना है तकनीकी खराबी के कारण लिफ्ट खराब हो गई थी। लिफ्ट में मेंटेनेंस का काम चल रहा है। जल्दी उसे ठीक कराने का काम पूरा हो जाएगा। https://twitter.com/singhshakti1982/status/1806540569822519501

नोएडा में प्राधिकरण ने करोड़ों की जमीन कराई कब्जा मुक्त

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में अजब कहानी, लड़को पर आया पति का दिल, पत्नी पर उठाया हाथ

Adfasdf asf 2024 06 27T165449.536
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:47 AM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां शादी के एक साल बाद ही ससुराल में लड़की पर ऐसा पहाड़ टूटा कि उसकी दुनिया ही बिखर गई। लड़की ने अपने पति के फोन में लड़को से संबंध बनाने की चेटिंग (मैसेज) देखे तो उसके पांव तले जमीन खिसक गई। लड़की ने जब अपने पति की इन हरकतों का विरोध किया तो ससुराली उस पर जुल्म ढाने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे।

Ghaziabad News

क्या है पूरी घटना?

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर थाना क्षेत्र के हरमुखपुरी गेट नं0-2 में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालियों पर संगीन आरोप लगाते हुए मोदीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना मोदीनगर क्षेत्र में रहने वाले राजू (काल्पनिक नाम) ने अपनी पुत्री पूजा (काल्पनिक) की शादी 10 मई 2023 को हरमुख पुरी मोदीनगर निवासी नरेश शर्मा के पुत्र रजनीश शर्मा से 1 वर्ष पूर्व धूमधाम से की थी। शादी में दान दहेज हैसियत के अनुसार दिया मगर उसके बाद जो पूजा के साथ हुआ उससे उसके सपने टूट गए। पूजा को पता चला कि उसके पति रजनीश शर्मा को उसके साथ दिलचस्पी नहीं थी वह लड़को के साथ समय बिताते थे। पूजा ने पति रजनीश शर्मा के चेटिंग पकड़ लिया कुछ वीडियो फोटो तक देख लिये और अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिये। पूजा जब इस बात की शिकायत करती थी तो इसके साथ मार पिटाई की जाने लगी।

लड़की का पति करता था लड़को से चैट

जिसकी शिकायत थाना मोदीनगर में भी की गई और मेडिकल भी कराया गया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। एक दिन पूजा का जेठ स्वीटी पूजा के कमरे में आ गया और हाथ पकड़कर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। जब पूजा ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो जेठ स्वीटी गेट खोलकर भाग गया। जब इसकी शिकायत उसने अपने पति रजनीश, ससुर नरेश शर्मा, सास सुनीता से की तो सभी ने मिलकर मारपीट की और अपने बेटे रजनीश शर्मा को गायब कर दिया।

पुलिस ने मामले में शुरू की जांच

पूजा ने आरोप लगाया कि मेरा जेठ आकाश और बिचला जेठ स्वीटी ने मुझे जहर देकर करने का प्रयास किया। वहीं सास ससुर अक्सर बिजली के करंट से मारने का प्रयास किया है। अब पूजा के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया है। मगर पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लडक़ी अपने ससुराल में है और आशंका जताई है कि मेरी हत्या मेरा जेठ आकाश और बिचला जेठ स्वीटी और उनके परिवार कर सकता है। पूजा की लिखित शिकायत पर थाना मोदीनगर ने 147, 323,504,506,354,34, आइपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। Ghaziabad News

गांव की छोरी बनी बिजनेस वुमन, बड़े शहर की सरजमीं पर गाड़ा झंडा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

गाजियाबाद में DM की गाड़ी के आगे बैठी छात्रा, वीडियो हुआ वायरल

Student
Ghaziabad News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:00 AM
bookmark
Ghaziabad News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक दसवीं की छात्रा जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की गाड़ी के आगे बैठ गई। लड़की अपने मांगों को लेकर इस तरह का प्रदर्शन कर रही है। लकड़ी ने जिलाधिकारी इंद्र विक्रम की गाड़ी को तब तक चलने नहीं दिया जब तक जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने उसे जानकारी नहीं दी।

Ghaziabad News

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि छात्रा चाहती थी कि उसका आईआईटी,जे ई ई की प्रतियोगिता उत्तीर्ण करने के लिए कोचिंग में पढ़ाई के लिए बेहत व्यवस्था का इंतजाम कराया जाए। वहीं इस बारे में जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि छात्रा को आईआईटी या जे ई ई जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से पहले। लड़की को पहले 10वीं और 11वीं कक्षा उत्तीर्ण होना होगा। इसके बाद ही वो 12वीं के बाद इन परीक्षाओं का हिस्सा बन सकती है। [video width="848" height="480" mp4="https://test.chetnamanch.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Video-2024-06-27-at-12.57.14-PM.mp4"][/video]

छात्रा को नहीं थी पूरी जानकारी

दरअसल इस बारे में छात्रा को जानकारी नहीं थी और तभी छात्रा जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर जिलाधिकारी की गाड़ी के सामने बैठ गई इस पूरे मामले का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद रही इस मामले का सही से पता चल पाया है। Ghaziabad News

करोड़ों की जीएसटी फ्रॉड का इनामी आरोपी बाबर खान गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें