Ghaziabad News गाजियाबाद। दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार शाम हड़कंप का माहौल हो गया। एक लड़की मेट्रो स्टेशन से आगे निकलकर ट्रैक पर होते हुए दिखाई पड़ी। मेट्रो में यात्रियों से भरे हुए कैंपस में जैसे ही यात्रियों के उस के ऊपर नजर पड़ी उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। लड़की सुसाइड करने की चेतावनी दे रही थी और ऐसे में वहां चारों तरफ भीड़ जमा हो गई। स्टाफ ने दौड़कर लड़की को बचा लिया और नीचे स्टाफ द्वारा बचाए जाने पर खुशी की लहर दौड़ गई और वह खुशी से शोर करने लगे।
सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही मिनटों में महिला को बचा लिया
दिल्ली में मेट्रो स्टाफ ने समय रहते बचाई युवती की जान आत्महत्या करने वाली थी युवती #delhimetro #sucide #women #DMRC pic.twitter.com/BsCP4xf1FZ
— Chetna Manch (@ManchChetna) December 12, 2023
युवती एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक से नीचे उतरकर आगे चली गई और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कुछ ही मिनटों में महिला को बचा लिया और उसके परिवार को सौंप दिया।
मामूली बात पर घर वालों से थी नाराज
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर खड़ी नजर आ रही है। वह अपने मोबाइल फोन से किसी से बात करती नजर आ रही है। एक अधिकारी के मुताबिक, एक मामूली मुद्दे पर अपने माता-पिता के साथ बहस के बाद परेशान थी।
Ghaziabad News
मेट्रो स्टाफ ने फुर्ती के साथ उसे खींचकर बचा लिया
वीडियो क्लिप में युवती एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक के किनारे खड़ी दिखाई देती है। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि जब ज्योति ट्रैक पर चढ़कर आगे बढ़ी दिखाई दे रही है कूदने ही वाली थी तो स्टाफ ने नीचे से शोर मचाने के बाद इकट्ठे होकर बहुत फुर्ती के साथ उसे खींचकर बचा लिया। उसके जान बचाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली और खुशी हो करके चिल्लाने लगे। यह वायरल वीडियो दिल्ली के शादीपुर मेट्रो स्टेशन का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक इस घटनाक्रम के बाद ज्योति को उसके माता-पिता को सौंप दिया गया और जहां पता चला वह छोटी सी बात पर अपने मां बाप से नाराज हो गई थी।
प्रस्तुति मीना कौशिक
बांग्लादेशी महिला सोनिया के केस में अब टोने टोटकों का सहारा
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।