Ghaziabad News : रक्तदान के प्रति मनोज गौर ने लोगों को किया प्रेरित

Pic 5 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:01 AM
bookmark
Ghaziabad: ग़ाजिय़ाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (Yashoda Super Specialty Hospital) , कौशाम्बी में गौर संस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज गौर ने स्वैक्षिक रक्दान किया। वह पिछले 26 वर्षों से लगातार साल में दो बार जरूरतमंदों के लिए स्वैक्षिक रक्तदान कर रहे हैं। रक्दान करने के बाद मनोज गौर ने बताया कि वह इसलिए रक्तदान करते हैं ताकि लोगों में रक्तदान को लेकर भावना जगे तथा रक्तदान करने के लिए और भी लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को प्रत्येक 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचती भी है। साथ ही रक्तदाता को शारीरिक दृष्टिकोण से भी काफी फायदा होता है। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पीटल के प्रबंध निदेशक व वरिष्ठï समाजसेवी डॉ. पी.एन. अरोड़ा ने मनोज गौर का रक्तदान करने पर आभार जताया और कहा कि दान दिये गये रक्त का इस्तेमाल गंभीर रुप से रक्त की कमी से जूझ रही महिला, बच्चे, दुर्घटना के दौरान अत्यधिक खून बह जाने के बाद पीडि़त को, सर्जिकल मरीज को, कैंसर पीडि़त को, थैलेस्सेमिया मरीज को, हिमोफिलीया से पीडि़त लोग, लाल खून की कोशिका की कमी, खून की गड़बड़ी, खून का थक्के की गड़बड़ी से जूझ रहे लोगों को दिया जाता है।
अगली खबर पढ़ें

मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर ,आनंद विहार से साहिबाबाद की ओर तीसरी टनल का काम शुरू

Pic 7
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Jun 2022 05:19 PM
bookmark
Delhi /  Ghaziabad : दिल्ली /गाजियाबाद । मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर (Meerut RRTS Corridor) पर आनंद विहार स्टेशन से साहिबाबाद की दिशा में सुदर्शन (टनल बोरिंग मशीन) ने टनलिंग का काम शुरू कर दिया है। आनंद विहार स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन की ओर दो सुदर्शन (टीबीएम) पहले से ही टनल निर्माण का काम कर रही हैं। दिल्ली से मेरठ के बीच बन रहे आरआरटीएस कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किमी है, जिसमें से 14 किमी का हिस्सा दिल्ली में है और 68 किमी का हिस्सा उत्तर प्रदेश में। दिल्ली में इस कॉरिडोर में जंगपुरा, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर और आनंद विहार चार स्टेशन हैं, जिनमें सिर्फ आनंद विहार स्टेशन भूमिगत है। इस स्टेशन से दिल्ली की ओर न्यू अशोक नगर और गाजियाबाद की दिशा में साहिबाबाद एलिवेटेड आरआरटीएस स्टेशन बनाए जा रहे हैं। आनंद विहार स्टेशन से न्यू अशोक नगर की ओर तीन किमी लंबी समानान्तर दो टनल बनाने के लिए दो सुदर्शन (टीबीएम) पहले से ही कार्य कर रही हैं। आनंद विहार से साहिबाबाद की ओर करीब 2 किमी लंबी टनल बनाई जाएगी, जो वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने समाप्त होगी। तीसरी सुदर्शन (टीबीएम) के लिए आनंद विहार स्टेशन के नॉर्थ में लॉन्चिंग शाफ़्ट बनाई गई है, जहां से टनल बनाने की शुरुआत की गई है। वहीं टनल के आखिरी छोर पर वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने रिट्रीविंग शाफ्ट बनाई जा रही है, जहां से सुदर्शन (टीबीएम) को टनल बनाने के बाद बाहर निकाला जाएगा। आनंद विहार से साहिबाबाद की ओर भी समानान्तर दो टनल बनेंगी जो ट्रेन के आने और जाने के लिए होगी। साहिबाबाद से दुहाई के बीच 17 किलोमीटर का प्राथमिकता खंड मार्च 2023 तक चालू हो जाएगा और इसका ट्रायल रन इसी साल शुरू होने की उम्मीद है।आरआरटीएस के भूमिगत हिस्सों में ट्रेनों के आने-जाने के लिए समानान्तर दो टनल का प्रावधान है। इसके साथ ही यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न सुरक्षा उपायों का भी प्रावधान है। किसी भी आपात स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा के लिए भूमिगत हिस्सों में आपातकालीन निकास बनाए जाएंगे। इसमें लगभग हर 250 मीटर पर एक क्रॉस-पैसेज भी होगा। टनल बनाने की प्रक्रिया में, लगभग 90 मीटर लंबी सुदर्शन (टीबीएम) का प्रयोग किया जा रहा है। इस टीबीएम में कटर हेड, फ्रंट शील्ड, मिडिल शील्ड, टेल शील्ड, इरेक्टर, स्कू्र कंवेयर और कई अन्य महत्वपूर्ण भाग शामिल हैं।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : टेक्सटाइल फैक्टरी में लगी भीषण आग

Untitled 1 copy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jun 2022 08:10 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबाद । गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना में दीनानाथपुर पूठी में एमजी रोड पर टेक्सटाइल फैक्टरी में आज सुबह भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की छह गाडिय़ां मौके पर पहुंचीं। पिछले पांच घंटे से दमकल की टीम आग बुझाने में जुटी हुई है। कड़ी मशक्कत कर दमकलकर्मी अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। राहत यह है कि हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है। गाजियाबाद के रहने वाले अमित की मसूरी में शिव शंकर टेक्सटाइल नाम से फैक्टरी है। जानकारी के अनुसार ट्रांसफर्मर खराब होने से फैक्टरी में रविवार से कम बंद था। अचानक सोमवार सुबह आग लगने की सूचना से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। सीएफओ सुनील कुमार का कहना कि काफी हद तक आग पर काबू पाया जा चुका है। टीम कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।