Sunday, 27 October 2024

गाजियाबाद में छठ पर्व की तैयारी को लेकर डीएम को खुद क्यों उठाना पड़ा कूड़ा ?

गाजियाबाद में छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कोई कोताही नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने छठ के हर घाट पर जाकर स्वयं सफाई का जायजा लिया

गाजियाबाद में छठ पर्व की तैयारी को लेकर डीएम को खुद क्यों उठाना पड़ा कूड़ा ?

Ghaziabad Chhath Puja News : गाजियाबाद में छठ पर्व को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह कोई कोताही नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने छठ के हर घाट पर जाकर स्वयं सफाई का जायजा लिया और एक जगह तो वे नगर निगम की सफाई से असंतुष्ट होकर खुद भी कूड़ा उठाने लगे  और अधिकारियों को फटकार भी लगाई । जिलाधिकारी के निर्देश पर गाजियाबाद के 77 छठ पर्व घाटों पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, एड्रेस सिस्टम ,मोबाइल टॉयलेट ,प्रकाश व्यवस्था ,एंटी रोमियो स्क्वाड, स्वछता सिस्टम से लेकर सभी बुनियादी जरूरतों की तैयारी की गई है। और भक्तों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वयं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह घाटों की तैयारी पर देखने सड़कों पर उतरे…

जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा छठ पर्व पर तैयारी को लेकर कोई कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

जिलाधिकारी राकेश सिंह ने सभी संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे कि छठ घाट की तैयारी में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। और गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी घाटों पर जाकर औचक निरीक्षण किया और घाटों पर गंदगी देख कर अधिकारियों पर नाराजगी जताई और स्वयं कूड़ा उठाने लगे। हिंडन नदी के किनारे छठ घाट तैयार किए जा रहे हैं और प्रशासन ने वहां सभी तैयारियां को लेकर सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए हुए हैं और दूसरी तरफ पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा को लेकर वहां पर पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है ।

छठ पूजा के लिए गाजियाबाद में  बनाए गए 77 घाट

गाजियाबाद में 77 जगह पर छठ पूजा छठ पूजा आयोजन का इंतजाम किया गया है सुरक्षा से लेकर स्वच्छता तक बुनियादी सफाई आदि की व्यवस्था के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने घाटों पर जाकर किया औचक निरीक्षण
गुरुवार को घाटों की व्यवस्था जांचने के लिए जिलाधिकारी दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है। डीएम ने एक जगह स्वयं कूड़ा उठाया। और सभी घाटों पर जाकर व्यवस्था की जांच की।
छठ से पहले पूर्ण करा दी जाएंगी सुविधाएं
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा के संबंध में सभी विभागों की बैठक करके उन्हें निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आज यह देखने के लिए मौके पर जाकर स्वयं देखा है और किसी तरह की कोई कमी कोई कोर कसर बाकी ना रह जाए इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और मैं स्वयं जाकर भी घाटों पर जाकर जायजा लिया।
हरिद्वार से छठ पूजा के लिए छोड़ा गया गंगाजल… 1500 क्यूसेक पानी हिडन में छोड़ा जाएगा…
छठ पर्व की शुरुआत 19 तारीख को है। इससे पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। हरिद्वार से पूजा परंपरा के लिए गंगाजल छोड़ा गया है। 12 तारीख को गंगाजल छोड़ा गया है। यह 19 तारीख तक यहां पहुंच जाएगा। गंग नहर से 1500 क्यूसेक पानी हिंडन में भी छोड़ा जाएगा। छठ पूजा पर हिंडन में साफ सुथरा पानी मिलेगा। छठ घाटों की साफ सफाई, मोबाईल टॉयलेट, प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मेले के लिए फायर टेंडर, मोबाईल एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गई है। छठ घाट ऊपर मेले से लेकर फायर ब्रिगेड तक प्रकाश की अवस्था से लेकर मोबाइल टॉयलेट तक सफाई सिस्टम से लेकर पब्लिक एड्रेस सिस्टम तक सभी कुछ दुरुस्त रहेगी दुरस्त टूरिस्ट करने के निर्देश गाजियाबाद जिलाधिकारी ने दिए हैं और उन पर तेजी से काम किया जा रहा है।

हिंडन घाटों पर पूर्वांचल से जुड़े लाखों भक्त करते हैं छठ पर्व की पूजा..

पूर्वांचल समुदाय का यह सबसे बड़ा पर्व है।गाजियाबाद में करहैड़ा स्थित घाट पर सबसे ज्यादा श्रद्धालु पूजा के लिए आते हैं। गाजियाबाद में इस दौरान पूर्वांचल समाज के लाखों लोग हिंडन के किनारे बने छठ घाटों में पूजा करते हैं।
मीना कौशिक

शुरू हो रहा है लोक आस्था का महापर्व छठ, जानें नहाय खाय-खरना से लेकर सभी नियम  

Related Post