Greater Noida News : 25 अप्रैल को किसान सभा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन महापड़ाव डाला था। पड़ाव में 39 गांव के किसान शामिल हैं। पड़ाव में बड़ी संख्या में औरतें भी शामिल हो रही हैं। युवाओं के भी कई संगठन अपना समर्थन दे रहे हैं। किसान यूनियन भानु, किसान यूनियन सोरेन सिंह, किसान यूनियन अंबावत, किसान बेरोजगार सभा और समाजवादी पार्टी ने अपना समर्थन महापड़ाव में आकर जाहिर किया है।
Greater Noida News :
प्राधिकरण ने किसानों का किया भारी नुकसान
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने किसानों को संबोधित करते हुए ऐलान किया कि जब तक किसानों की 10% आबादी, सर्कल रेट का 4 गुना मुआवजा, रोजगार एवं अन्य मुद्दे हल नहीं होते, तब तक महापड़ाव जारी रहेगा। किसान सभा के सचिव जसवीर नंबरदार ने कहा कि प्राधिकरण स्तर पर किसान विरोधी निर्णय के कारण वर्तमान पड़ाव डालना पड़ा है। पूर्व में जो निर्णय नीतियां अधिकार किसानों को मिले थे, उन्हें प्राधिकरण ने खत्म कर किसानों का भारी नुकसान किया है। किसानों में भारी रोष है।
राजनीतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रूपेश वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राधिकरण के स्तर पर उक्त सभी समस्याओं को हल करने के प्रति प्राधिकरण की सीईओ अभी भी गंभीर नहीं है। किसान सभा गांव में अपना प्रचार कार्यक्रम चला रही है। सभी गांवों के लिए टीम बना दी गई है। आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में प्राधिकरण पर किसान जुड़ेंगे। डॉ रुपेश वर्मा ने प्राधिकरण को आगाह करते हुए कहा खत्म किए गए हकों को तुरंत बहाल किया जाए अन्यथा सरकार को इसकी कीमत राजनैतिक तौर पर चुकानी पड़ेगी।
इन लोगों ने किया महापड़ाव को संबोधित
किसानों के धरने को विजेंदर नागर, राजेंद्र नागर एडवोकेट, भारतीय किसान यूनियन एकता के प्रदेश के नेता मनोज नागर मास्टर, कचेड़ा गांव के प्रधान सुशील नागर, किसान यूनियन भानु के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विकास गुर्जर, कचेड़ा गांव के प्रधान पप्पू, मलकपुर के किसान नेता नितिन चौहान, सहारनपुर से चलकर आए किसानों को समर्थन देने सुरेंद्र पाल सिंह, किसान नेता निरंकार सिंह, अजय पाल भाटी, किसान सभा के जिला सचिव मनोज प्रधान, सुरेंद्र भाटी, प्रशांत भाटी एवं अन्य लोगों ने संबोधित किया।
अमन भाटी