Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज 1 के निवासियों द्वारा आज चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है। सोसाइटी के निवासी बिल्डर के रवैया से काफी ज्यादा परेशान है। निवासी प्रदर्शन कर लगातार बिल्डर, बिजली विभाग और नेताओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। निवासियों द्वारा कई बार मामले की शिकायत अधिकारियों और नेताओं से की गई थी लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। अब सोसाइटी के निवासी रविवार से बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं।
Greater Noida West :
सोसाइटी में बिजली का पूरा नहीं है इन्फ्राएस्ट्रक्चर
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी सुपरटेक इकोविलेज वन में 5500 से भी अधिक परिवार रहते हैं। जो इस समय काफी समस्याओं का सामना कर रहे है। निवासी बिल्डर के रवैया से काफी ज्यादा परेशान हैं। सोसाइटी में बिजली का पूरा इन्फ्राएस्ट्रक्चर नहीं है। जिसके चलते कड़कती और चिलचिलाती धूप में निवासी लगातार 3 दिन से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बच्चे, बुजुर्ग और महिला भी शामिल है। अगर ऐसी हालत रही तो इस क्षेत्र में आने वाले चुनाव में नोटा को संपूर्ण बहुमत मिलेगी।
लगातार निवासियों का शोषण कर रहा बिल्डर
धरना प्रदर्शन के दौरान लगातार निवासियों द्वारा नीतीश अरोरा, मजहर और नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। जब इस बारे में धरने पर बैठे निवासियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि बिल्डर लगातार उनका शोषण कर रहा है। इसलिए अब वह शोषण सहन ना करते हुए न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और समक्ष एक उदाहरण पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जितना हम चुप बैठेंगे उतना ही बिल्डर और अपराधी हमारा शोषण करते रहेंगे। अब जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे।
Health: अगर आप भी खाते हैं गैस पर सीधी आंच में सेंकी गई रोटी तो हो जाए सावधान !
यह है निवासियों की समस्याएं
1. सोसाइटी के सभी दीर्घलंबित और अधूरे कामों को तुरंत पूरा किया जाए।
2. सोसाइटी में पूरी सुरक्षा और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
3. एनपीसीएल के रेट में सस्ती बिजली किलोवाट वृद्धि का विकल्प दो।
4. रस्ते में खुली पार्किंग से रिजर्व पार्किंग का विकल्प दिया जाए
5. सभी फ्लैटों के ओसी और रजिस्ट्री दी जाए
6. साथ ही जब तक सोसाइटी में अधूरे काम पूर्ण नहीं हो जाते तब तक अल्बेरिया टावर और गार्डन होम्स टावर के बनाने पर रोक लगाई जाए।
अमन भाटी