Sunday, 19 May 2024

Jewar News : गांव रन्हेरा में भाकियू एकता का धरना

Jewar : जेवर  । साधन सहकारी समिति लिमिटेड रन्हेरा पर तैनात सचिव पर किसानों की फसल को ना खरीदकर रात्रि…

Jewar News : गांव रन्हेरा में भाकियू एकता का धरना

Jewar : जेवर  । साधन सहकारी समिति लिमिटेड रन्हेरा पर तैनात सचिव पर किसानों की फसल को ना खरीदकर रात्रि को सांठगांठ करके बहार से आने वाले धान की फसल को अवैध तरीके से खरीदने का आरोप लगाया  गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन एकता के कार्यकर्ताओं ने सचिव के खिलाफ समिति पर धरना दिया ।भाकियू एकता के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छौंकर के नेतृृृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता गांव रन्हेरा के साधन सहकारी समिति पर पहुंचे जहां सचिव भाकियू कार्यकर्ताओं के आने की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया किसानों ने भाकियू कार्यकर्ताओं को बताया की सचिव रात्रि में दुरदराज के गांवों से आने वाले धान की फसल की तुलाई रिश्वत लेकर कराता है और गांवों के किसानों के धान की फसल की तुलाई नही करा रहा है सचिव की हरकत से नाराज भाकियू एकता के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये और सचिव को मौके पर बुलाने का अल्टीमेटम दिया ।

इस मौके पर विनोद राजपूत, अरविंद शर्मा, रिंकू छौंकर,मुकेश कुमार, पप्पू, संजय कुमार, दिनेश शर्मा समेत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Post