Noida News : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए कई सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीईओ ने कहा कि निर्माण स्थलों पर क्षेत्रफल के अनुपात में एंटी स्मॉग गन स्थापित तथा संचालन करना अनिवार्य होगा। उन्होंने अतिरिक्त टैंकर लगाकर पेड़ पौधों पर छिड़काव करने, मैकेनिकल स्वीपिंग की गति बढ़ाने विशेष अभियान चलाकर निर्माण मलबे को उठाने तथा खनन पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए।
Noida News :
सीईओ ने अपर जिला अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज बंद कराने की एडवाइजरी जारी करें। उन्होंने अग्निशमन विभाग से समन्वय स्थापित कर फायर टेंडर के जरिए छिड़काव की व्यवस्था और भी तेज करने के निर्देश दिए। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोयले से जलने वाले तंदूर पर तुरंत रोक लगाई जाए तथा खुले में कूड़ा व पत्ते आदि जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए तथा इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई तथा जुर्माना लगाया जाए।
– निर्माण स्थल पर एंटी स्मॉगगन लगाने के निर्देश
– तंदूर जलाने व खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध
– स्कूलों की आउटडोर एक्टिीविटी पर रोक, एडवाइजरी जारी करने के निर्देश
– खनन पर रोक, पेड़-पौधों पर टैंकर से छिड़काव के निर्देश
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ के साथ हुई समीक्षा बैठक में नोएडा प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी जिला वन अधिकारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।