Noida News : नोएडा। 31 मार्च 2023 यानि तकरीबन 5 माह के अंत तक नोएडा के सभी सरकारी स्कूलों का कायाकल्प पूरा कर लें। 31 दिसंबर 2022 तक स्कूलों में विभिन्न अवस्थापना कार्यों की निविदा पूरी कर ली जाए। यह निर्देश दिये नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने। सीईओ ने सभी विभागों के अफसरों के साथ बैठक करके कार्यों की समीक्षा की।
Noida News :
बैठक में सीईओ ने 14 तालाबों का जीर्णोद्वार करने के लिए सभी वर्क सर्किल को यथाशीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।
उन्होंंने कहा कि ग्रैप-3 के तहत अनुमन्य कार्य एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए पूरे किए जाएं। एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन अंडरपास का अध्ययन कराकर शीघ्र बॉक्स सुविधा का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
सीईओ ने कहा कि विकसित हो रहे नए सेक्टरों में बाकी कार्यों की निविदिाएं एक सप्ताह में आमंत्रित कर शीघ्र कार्य कराये जाएं। उन्होंने गंगाजल की तृतीय चरण की परियोजना के लिए 14 नवंबर को उप्र जल निगम के प्रतिनिधियों संग बैठक करने के निर्देश दिये।
रितु माहेश्वरी ने एक्सप्रसेवे के दोनों ओर स्थित सेक्टर-150, 148 से सेक्टर-142, 168 तक स्थापित एमएसपीएस-1 एमएसपीएस-2 के जरिए सेक्टर-168 में एसटीपी में सीवेज शोधित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सेक्टर-1, 3 व 5 में भूमिगत पार्किंग के संचालन के लिए निविदाकार का चयन कर लिया गया है। इस संबंध में सोमवार को विवरण प्रस्तुत किए जाएं।