Noida News : पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुए समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के बीच टकराव की आंच अब जनपद गौतमबुद्धनगर में भी दिखने लगी है। समाजवादी पार्टी द्वारा रालोद के नेताओं से राय लिए बिना दादरी, जेवर व बिलासपुर में प्रत्याशी घोषित किए जाने से राष्ट्रीय लोकदल के नेता नाराज हो गए हैं। उन्होने आजाद समाज पार्टी के साथ मिलकर दादरी नगर पालिका तथा अन्य पांच नगर पंचायतों पर सपा से अलग चुनाव लड़ने तथा प्रत्याशी खड़े करने का निर्णय लिया है।
Noida News :
सपा ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म: जर्नादन भाटी
रालोद के जिलाध्यक्ष जर्नादन भाटी ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने हाल ही में बसपा से सपा में आए अयूब मलिक को दादरी नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। यही नहीं जेवर नगर पंचायत से सपा ने औरंगजेब तथा बिलासपुर नगर पंचायत से मीना को प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह सरासर गठबंधन धर्म का उल्लंघन है। इसलिए रालोद अब सभी सीटों पर सपा से अलग होकर अपने प्रत्याशी उतारेगी। कल आज़ाद समाज पार्टी के साथ बैठक कर सीटों पर निर्णय होगा ।
उन्होंने कहा कि इस बाबत जब सपा के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी से जेवर की सीट को लेकर जब पूछा गया तो उन्होंने जेवर नगर पंचायत की सीट को भी रालोद के लिए छोड़ने से इंकार कर दिया। जबकि पहले जेवर की सीट रालोद को देने की बात कही गयी थी। उन्होंने कहा कि जल्द ही बैठक करके उनके नामों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान पार्टी नेता अजीत सिंह दौला, महानगर अध्यक्ष नोएडा विजेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव मनोज चौधरी, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, कपिल आजाद, मनोज तोमर, ओंकार नागर, साहिल आजाद, डा. इरफान, हरवीर तालान, अमित आजाद, धीरेद्र पुनिया, योगेन्द्र तालान व नौशाद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।