Farmer Protest : किसान आंदोलन दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिसे रोकने के लिए दिल्ली के साथ – साथ हरियाणा और पंजाब की पुलिस लगी हुई है। इसके साथ ही आंदोलन को रोकने के लिए दिल्ली जाने वाले सभी बोर्डरों को सील कर दिया गया है। इन सभी का सीधा प्रभाव राजधानी की ओर जाने वाली जनता पर पड़ रहा है। हर दिन उन्हें लंबे – लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जहां पहले लोगों को पैदल बोर्डर पार करने की इजाजत दी गई थी, उसपर भी रोक लगा दी गई है। इसी बीच बॉर्डरों पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस की ओर से कड़े इंताजाम किए जा रहे हैं।
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को रोकने की तैयारी पूरी
किसानों को रोकने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने कंटीले तार के साथ बिल्डिंग मेटिरियल की मदद ली है। जिससे उन्होंने रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके साथ ही सर्विस लेन पर सीमेंट के बैरिकेड, MCD की गाड़ी, पुरानी पुलिस की बस जो खराब हो चुकी है। इन सभी की मदद से मजबूत घेरा बनाया जा रहा है, जिससे किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
लोगों के लिए खोली गई 50% सड़क
इसके साथ ही ऊपर 4 लेन में ट्रैफिक जाम न लगे, इसके लिए 50% रोड को खोला गया है। तैयारी चारों लेन पर पूरी है। इसके अलावा अगर किसानों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जाती है, तो पुलिस NH-9 को चंद मिनटों में बैरिकेड लगा कर बंद कर सकती है ।
बैरिकेड के काम में लगे मजदूर
वहीं गाजीपुर को बंद करने के लिए बैरिकेड पर मजदूरों की ओर से काम किया जा रहा है। जब हमारे संवाददाता ने मजदूरों से बात की तो उन्होंने बताया कि सभी मजदूर पिछले कई दिनों से दिन-रात एक कर के बैरिकेड को मोटे रौड की पत्ती से जोड़ रहे हैं। जिससे किसानों की तरफ से उन्हें अलग न किया जा सके। और पुलिस वाले उन्हें वहीं रोक सकें। Farmer Protest
ऑटों वालों को हो रही परेशानियां
फिलहाल किसानों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस और मीडिया की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। इसके साथ ही बॉर्डर के आस-पास रहने वाले लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब हमारे संवाददाता ने वहां के ऑटों वालों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसानों के आंदोलन के चलते कई तरह की परेशानी हो रही है। जहां पहले उन्हें कई सारी सवारियां बॉर्डर के पास से मिल जाती थी। वहीं अब एक-दो सवारी भी मिल पाना मुश्किल हो रहा है।
पूरी जानकारी के लिए यह वीडियो देखें –
ग्रेटर नोएडा में नहीं रूक रहा पीला पंजा, बिसरख के पास डूब क्षेत्र में चला बुलडोजर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।