Shahid Kapoor’s new movie : 9 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है। वैलेंटाइन्स वीक के खास मौके पर अक्सर कपल्स रोमांटिक फिल्मों का खास इंतजार करते हैं। ऐसे में शाहिद और कृति की जबरदस्त लव स्टोरी सिनेमाघरों में बवाल मचा सकती है।
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की इस रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।
शाहिद-कृति की एक अनोखी प्रेम कहानी
मेकर्स ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म को शुरूआत से ही एक ‘इम्पॉसिबल’ लव स्टोरी का नाम दे रहे थे। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कृति इस फिल्म में एक रोबोट का रोल निभा रही हैं, जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से काफी आगे है। ये रोबोट दिखने में एकदम रियल लड़की की तरह है जो लगातार इंसानों से ज्ञान इकट्ठा कर रही है। फिल्म में शाहिद कपूर को इस रोबोट की बातें इतनी पसंद आती है कि शाहिद उसे अपना दिल दे बैठते हैं। वैलेंटाइन डे सप्ताह में कपल्स रोमांटिक कंटेंट देखना पसंद करते है और इन दिनों कोई बड़ी फिल्म रीलीज भी नहीं हो रही है। ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है।
शाहिद-कृति पहली बार साथ आएंगे नजर Shahid Kapoor’s new movie
खास बात यह है कि आप पहली बार शाहिद कपूर संग कृति सेनन की जोड़ी देखेंगे। दर्शकों के फेवरेट ‘लवर बॉय’ शाहिद कपूर लम्बे वक्त के बाद फिल्म में रोमांस करते दिखने वाले हैं। यदि बात करें कृति सेनन की तो दर्शक कृति को भी बेहद पसंद करते हैं।
खूब पसंद किए जा रहे फिल्म के गाने
शाहिद और कृति की इस फिल्म के गाने ने सोशल मीडिया पर पहले ही जमकर सुर्खियां बटोर ली हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सचिन-जिगर द्वारा कम्पोज किए गए इन गानों में भरपूर रोमांस, चटपटापन और मौज-मस्ती का माहौल नजर आ रहा है। इस फिल्म से ‘अंखियां गुलाब’, ‘तुम से’ और ‘लाल पीली अंखियां’ गाने को दर्शकों द्वारा खूब सुना जा रहा है साथ ही यूट्यूब पर भी देखा जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि यह फिल्म लोगों को खूब पसंद आने वाली है।Shahid Kapoor’s new movie
विक्रांत मैसी के घर आया नन्हा मेहमान, शीतल ठाकुर ने दिया बेटे को जन्म
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें