Prashant Kishor : रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर पूरे देश में चर्चा का विषय बन गए हैं। बिहार के पटना मैदान से गिरफ्तारी के बाद प्रशांत किशोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इससे पहले गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर को एक पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा है। बिहार की जनता का दावा है कि प्रशांत किशोर को मारे गए थप्पड़ की गूंज बहुत दूर तक जाएगी।
प्रशांत किशोर को किसने मारा थप्पड़?
दरअसल सोमवार की सुबह साढ़े तीन बजे प्रशांत किशोर को पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस वाले प्रशांत किशोर को जबरन उठाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी थप्पड़ मारता हुआ नजर आ रहा है। आरोप है कि पुलिस वाले ने थप्पड़ प्रशांत किशोर के गाल पर मारा है। फैक्ट चैक करने वालों का दावा है कि वह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि उनकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे एक समर्थक को मारा गया है। बिहार के ज्यादातर नागरिकों का मत है कि थप्पड़ प्रशांत किशोर को ही मारा गया है। बिहार के नागरिकों का कहना है कि प्रशांत किशोर को मारे गए थप्पड़ की गूंज बहुत दूर तक जाएगी। देखें थप्पड़ वाला वीडियो…
थप्पड़ की गूँज : रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर को पुलिस ने मारा थप्पड़। बिहार की जनता बोली की दूर तलक जाएगी इस थप्पड़ की गूँज। आप भी देखे थप्पड़ वाला वो वीडियो #बिहारपुलिस #PrashantKishor #प्रशांतकिशोर @PrashantKishor #BPSC pic.twitter.com/aSUQvrpfzF
— Chetna Manch (@ManchChetna) January 6, 2025
लोकतंत्र के गाल पर मारा गया है थप्पड़
प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की घटना के बाद राजनीति भी गरमा गई है। AIMIM पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा है कि यह थप्पड़ प्रशांत किशोर को नहीं बल्कि थप्पड़ लोकतंत्र के गाल पर मारा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर को मारे गए थप्पड़ का खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा। अख्तरुल ईमान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करने की सबको छूट है। क्या सरकार गंगा जल से धुली हुई है? उन्होंने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन पर खुद कई आरोप लगे हुए हैं और सरकार दमनकारी नीति अपना रही है, इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि BPSC अभ्यर्थी जिनके कंधे पर कल बिहार की व्यवस्था होगी, उनके साथ ये अन्याय नहीं होना चाहिए और फिर से परीक्षा लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी लड़ाई अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के द्वारा लड़ी जा रही है, उसका वो पूरी तरह समर्थन करते हैं। ईमान ने कहा कि बिहार में सरकार पूरी तरह फेल है और अफसर शाही हावी है। उन्होंने राज्य सरकार पर डंडे के बल पर सरकार चलाने का आरोप लगाया है। इस दौरान अनेक दूसरे राजनेताओं ने भी प्रशांत किशोर को थप्पड़ मारे जाने की कड़े शब्दों में आलोचना की है। Prashant Kishor
प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी घोषणा, राजनीति के बड़े खिलाड़ी बने पी.के.
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।