Wednesday, 15 January 2025

दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां, सर्दीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का तांडव जारी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके घने कोहरे…

दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर रेंग रही गाड़ियां, सर्दीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का तांडव जारी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके घने कोहरे की चपेट में है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में कोहरे की भारी परत चढ़ी हुई है जिसके कारण इलाकों में विजिबिलिटी जीरो हो गई है। जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण कई ट्रेनें निर्धारित समय से काफी लेट चल रही हैं।

कोहरे और सर्दी ने एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों की ठिठुरन बढ़ा दी है। दिल्ली एनसीआर के लोगों को ठंड और कोहरे की भारी मार सहनी पड़ रही है। आज सुबह (15 जनवरी) धुंध ने दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी हो गई है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कार चालकों को सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है। जिसके कारण रफ्तार थम गई है और सड़कों पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं।

IGI एयरपोर्ट पर भी बेहद कम विजिबिलिटी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। IGI एयरपोर्ट पर सुबह 6.30 बजे विजिबिलिटी करीब 100 मीटर दर्ज की गई। हालांकि, हैरान करने वाली बात यह है कि सुबह 5.30 बजे विजिबिलिटी 300 मीटर थी और एक घंटे बाद 200 मीटर कम हो गई। रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण उड़ाने भी प्रभावित हो सकती हैं। दिल्ली-एनसीआर के इलाकों समेत गाजियाबाद जिला भी कोहरे की परत में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि गाजियाबाद में तीन किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही है। ऐसे में आज कोहरे का असर काफी देर तक रहने की आशंका जताई जा रही है।

इन शहरों में भी जीरो विजिबिलिटी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ-साथ सर्दी ने भी लोगों की कंपकंपी बढ़ा दी है।आज (15 जनवरी) दिल्ली-NRC का न्यूनतम तापमान 7°C दर्ज किया गया। पहाड़ों से चली आ रही सर्दीली हवाओं के कारण दिल्ली-NCR में शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने आज घने कोहरे के साथ-साथ हल्की बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। शाम के समय आज राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है।

दिल्ली-NCR की ठंड में होगा इजाफा, कई इलाकों में घने कोहरे की परत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post