Thursday, 14 November 2024

नोएडा में गरीबों को राशन बांटने का काम शुरू, 25 तक मिलेगा गेंहू-चावल

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में 8 जून से सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन (गेंहू…

नोएडा में गरीबों को राशन बांटने का काम शुरू, 25 तक मिलेगा गेंहू-चावल

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में 8 जून से सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को राशन (गेंहू व चावल आदि) का वितरण शुरू हो गया है। यह वितरण 25 जून तक चलेगा। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि राशन का वितरण प्रात: 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक ई-पॉस मशीन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के उपरांत किया जाएगा।

नोएडा में गरीबों के लिए राशन बांटना शुरू

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में चयनित जनपदों में अवशेष ज्वार, मक्का एवं कोदो वाले वाले जनपदों को छोडक़र अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो0 गेहूँ एवं 21 किलो0 चावल का नि:शुल्क वितरण लाभार्थियों को दिया जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को त्रैमास अप्रैल मई व जून 2024 के सापेक्ष 3 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से 54 रुपए में वितरण की जाएगी। प्रत्येक अंत्योदय कार्डधारकों को 14 किलो0 गेहूँ एवं 21 किलो0 चावल एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को कार्ड में सम्मिलित प्रति यूनिट 02 किलो गेहूं व 03 किलो चावल विक्रेता द्वारा निशुल्क वितरण किया जाएगा।

Noida News

अन्य जनपदों/राज्यों के निवासी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक पोर्टेबिलिटी के आधार पर खाद्यान्न अपनी सुविधा एवं सुगमता अनुसार किसी भी उचित दर दुकान से प्राप्त कर सकेंगे। पूर्ति अधिकारी ने कहा कि कार्डधारक को आवश्यक वस्तुए प्राप्त करने में कोई समस्या उत्पन्न हो तो, उसके निराकरण के लिए अपनी तहसील में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी एवं क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक से अथवा क्रियाशील कॉलसेंटर एवं टोल फ्री नम्बर-1967 एवं 1800-1800-150 पर समस्या दर्ज करा सकते है। Noida News

नोएडा में करोड़ों खर्च करने के बाद जलभराव से मिलेगी मुक्ति ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post