Delhi : देश की राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में एक बार फिर हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि आम लोगों के लिए सांस लेना तक भी मुश्किल हो गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक श्रेणी में दर्ज किया गया है।
राजस्थान से उठी हवाओं का दिल्ली पर असर
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में वायु प्रदूषण की इस खतरनाक स्थिति के पीछे राजस्थान में बन रहे ‘प्रेशर ग्रिड’ का बड़ा योगदान है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। एक ओर जहां कुछ क्षेत्रों में तापमान तीव्र गति से बढ़ रहा है, वहीं कुछ जगहों पर तापमान तेजी से गिर रहा है। इस असंतुलन के चलते वहां एक मौसमी दबाव प्रणाली बन गई है, जिससे धूलभरी आंधियां उत्पन्न हो रही हैं।
इन आंधियों का रुख अब हरियाणा और पंजाब होते हुए दिल्ली-एनसीआर की ओर बढ़ चुका है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है, जिससे वायु गुणवत्ता में और गिरावट आने की आशंका है।
दिल्ली-एनसीआर में कहां कितना है AQI?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है:
मुंडका में AQI : 419 , वजीरपुर में AQI 422 , अलीपुर: 352 ,आनंद विहार: 362 ,द्वारका सेक्टर-8: 388, रोहिणी: 338,अशोक विहार: 328,पंजाबी बाग: 311, ओखला: 322, विवेक विहार: 324, आईटीओ: 218 पहुंच चुका है।
NCR के प्रमुख शहरों की बात करें तो स्थिति वहां भी चिंताजनक है।
गुरुग्राम: 294
फरीदाबाद: 288
गाजियाबाद: 283
नोएडा: 289
ग्रेटर नोएडा: 256 Delhi :
IPL : विराट कोहली के पास सुनहरा मौका, KKR के खिलाफ रच सकते है इतिहास
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।