Delhi News : दिल्ली संसद में सुरक्षा को पार कर अंदर घुसने के आरोप में पकड़े गए आरोपियों को बुधवार (31 जनवरी) को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 1 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है। इसी बीच आरोपियों ने दिल्ली पुलिस पर कस्टडी में टॉचर करने का आरोप भी लगाया।
पुलिस पर लगे यातनाएं देने के आरोप
पिछले साल 13 दिसंबर के दिन संसद की सुरक्षा को पार करने के मामले में दर्ज UAPA में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज हरदीप कौर के सामने पेश होने के दौरान दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें पुलिसवालों ने यातनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस ने कोरे कागजात पर साइन करने के लिए मजबूर किया और अपराध के लिए राजनीतिक दलों से उनके साथ संबंधों को कबूल करने को कहा, जब वह इस बात के लिए राजी नहीं हुए तो उन्हें पुलिसवालों ने बिजली के झटके भी दिए।
Delhi News
आरोपियों पर पुलिस ने बनाया दवाब
इस मामले में गिरफ्तार 6 में से 5 आरोपियों सागर शर्मा, मनोरंजन डी, ललित झा, महेश कुमावत और अमोल शिंदे ने कोर्ट में एक आवेदन देकर दलील दी। आवेदन में कहा गया है कि आरोपियों को सोशल मीडिया अकाउंट, ईमेल और फोन के लिए अपने पासवर्ड बताने के लिए मजबूर किया गया था। पॉलीग्राफ या नार्को टेस्ट करने वालों ने आरोपियों पर किसी एक राजनीतिक दल या नेता का नाम लेने के लिए भी दबाव डाला।
कोर्ट ने पुलिस से मांगा जवाब
आरोपियों की इस दलील के बाद कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है, मामले में आगे की सुनवाई 17 फरवरी को रखी गई है। आपको बता दें कि साल 2001 में संसद पर आतंकवादी हमले की बरसी के दिन पिछले साल 13 दिसंबर को एक बार फिर संसद की सुरक्षा पार किया गया था। इस मामले में दो आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से संसद के हॉल में कूद गए थे और नारेबाजी करते हुए पीली गैस छोड़ने वाले पटाखों का इस्तेमाल किया था।
इसी बीच संसद भवन के बाहर दो अन्य आरोपियों अमोल शिंदे और नीलम आज़ाद ने भी उसी तरह के पटाखों का इस्तेमाल करते हुए रंगीन गैस का छिड़काव किया और नारेबाजी शुरू कर दी। इस घटने के तुरंत बाद पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों ललित झा और महेश कुमावत को भी गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद 6 में से 5 आरोपियों को पटियाला कोर्ट में पेश किया गया।Delhi News
तुस्याना में चला बाबा का बुलडोजर, मुक्त कराई 80 करोड़ की जमीन
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।