Monday, 13 January 2025

कोर्ट से सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, 17 फरवरी को होंगे पेश

ED Summon To CM Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही…

कोर्ट से सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका, 17 फरवरी को होंगे पेश

ED Summon To CM Kejriwal : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को दिल्ली की अदालत से दिल्ली सीएम को एक बड़ा झटका लगा है। जिसमें राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर दिया है। उन्हें ईडी की अर्जी पर 17 फरवरी 2024 को कोर्ट के सामने पेश होने को कहा गया है। कोर्ट का यह फैसला ED के सीएम केजरीवाल 5 बार समन भेजने के बाद लिया गया है।

ED के सामने नहीं हुए सीएम पेश

आपको बता दें दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पांच बार समन के बाद मुख्यमंत्री ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। इस पर ईडी ने दिल्ली की अदालत का रुख किया था। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

17 फरवरी को होंगे कोर्ट में पेश

अब कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को समन जारी करके 17 फरवरी को पेश होने को कहा है। वहीं, कोर्ट के समन पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि हम अदालत के आदेश का अध्ययन कर रहे हैं और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। हम अदालत को सूचित करेंगे कि प्रवर्तन निदेशालय के सभी समन कैसे अवैध थे।

ED के समन को बताया था अवैध

जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को, दिल्ली के मुख्यमंत्री मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में पांचवीं बार ईडी के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने 18 जनवरी, तीन जनवरी, दो नवंबर और 22 दिसंबर को जारी किए गए चार समन को अवैध और राजनीति से प्रेरित बताते हुए खारिज कर दिया था।

चुनाव से पहले पाकिस्तान में दो धमाके, 27 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post