अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान ने विश्व पुस्तक मेला 2026 का लिया जायजा

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 में भारत मंडपम में अभूतपूर्व उत्साह और भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर आयोजित मेले में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों, साहित्यकारों और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों ने भाग लेकर आयोजन को और गरिमा प्रदान की।

NewDelhi World Book Fair 20260
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar18 Jan 2026 06:43 PM
bookmark

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेले के विभिन्न हॉलों का भ्रमण किया। उन्होंने थीम पवेलियन ‘भारतीय सैन्य इतिहास: शौर्य एवं प्रज्ञा @ 75’ का अवलोकन किया, जहां भारत की सैन्य विरासत, रणनीतिक विकास और पराक्रम को दर्शाती विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है। मंत्रियों ने अंतरराष्ट्रीय पवेलियन में विभिन्न देशों के स्टॉलों का भी दौरा किया और सम्मानित अतिथि देश कतर के पवेलियन की सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी एवं भारतीय भाषाओं के प्रकाशकों से संवाद कर देश में पठन संस्कृति और भाषाई विविधता को बढ़ावा देने में उनकी भूमिका की प्रशंसा की। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी पुस्तक मेले का दौरा किया और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत के स्टॉल पर उपलब्ध ज्ञान, संस्कृति और साहित्य से जुड़ी पुस्तकों का अवलोकन किया।

सेना प्रमुख का विशेष दौरा

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने थीम पवेलियन में भारत के प्रमुख सैन्य अभियानों, परमवीर चक्र गैलरी और जमीनी नेतृत्व पर आधारित प्रदर्शनी देखी। उन्होंने बच्चों के पवेलियन ‘किड्स एक्सप्रेस’ का दौरा कर स्कूली बच्चों को पुस्तकें भेंट कीं। इस दिन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल, आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य विनय सहस्रबुद्धे सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

संसदीय विरासत पर विमर्श

दिल्ली विधानसभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘शताब्दी यात्रा: वीर विठ्ठलभाई पटेल’ पर विशेष चर्चा आयोजित की गई। वक्ताओं ने भारत की 100 वर्षीय संसदीय यात्रा और केंद्रीय विधानसभा के पहले निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष विठ्ठलभाई पटेल के योगदान को रेखांकित किया। प्रो. रमेशचंद्र गौर ने भारत के लोकतांत्रिक इतिहास से जुड़े दस्तावेजों के समुचित संग्रह और डिजिटल अभिलेखीकरण की आवश्यकता पर बल दिया।

जापानी मंगा कलाकार का आकर्षण

इंटरनेशनल इवेंट्स कॉर्नर में जापान फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विश्वप्रसिद्ध मंगा कलाकार योशितोकी ओइमा ने लाइव स्केचिंग कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भारत में किसी जापानी मंगा कलाकार का यह पहला सार्वजनिक आयोजन रहा, जिसमें भारत–जापान सांस्कृतिक संवाद की झलक देखने को मिली।

भारतीय ज्ञान, कविता और आध्यात्म पर संवाद

मेले में प्राचीन भारतीय ग्रंथों की रणनीतिक सोच, स्त्री स्वरों पर आधारित काव्य सत्र, आध्यात्मिक मार्गदर्शन तथा इतिहास और भारतीय ज्ञान परंपराओं पर भी विचार-विमर्श हुआ। जया किशोरी ने विद्यार्थियों के लिए अनुशासन और आंतरिक शांति पर जोर दिया, जबकि शिक्षाविदों ने भारतीय वैज्ञानिक और सांस्कृतिक विरासत की प्रासंगिकता को रेखांकित किया। कुल मिलाकर, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2026 न केवल पुस्तकों का उत्सव बना हुआ है, बल्कि यह ज्ञान, संस्कृति, इतिहास और वैश्विक संवाद का जीवंत मंच भी सिद्ध हो रहा है।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता का आतिशी पर तीखा हमला

आप पार्टी की नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी से जुड़े कथित बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाज़ी जारी है। इसी बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए वायरल वीडियो को पूरी तरह सही बताया है।

Delhi CM Rekha Gupta's Atishi
आतिशी विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा हमला (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar17 Jan 2026 06:37 PM
bookmark

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता द्वारा सार्वजनिक की गई फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि 6 जनवरी 2026 को विधानसभा में आतिशी द्वारा गुरुओं के महान बलिदान को लेकर की गई टिप्पणी का वीडियो 100 प्रतिशत सही है। उन्होंने दावा किया कि वीडियो में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

आप पार्टी पर साजिश रचने का आरोप

बता दें कि मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि आप पार्टी ने अपनी गलती स्वीकार करने के बजाय सत्य को दबाने की कोशिश की है और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस और पंजाब की फॉरेंसिक लैब का दुरुपयोग किया है। रेखा गुप्ता ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताते हुए कहा कि फॉरेंसिक विज्ञान और ठोस साक्ष्यों ने आप पार्टी की साजिश को उजागर कर दिया है। साथ ही उन्होंने आप पार्टी के नेताओं से देश से माफी मांगने की मांग की है।

विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के संकेत

इस मामले को गंभीर मानते हुए दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने विशेष सत्र बुलाने के संकेत दिए हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा की गरिमा और लोकतांत्रिक जवाबदेही बनाए रखने के लिए इस विषय पर सभी निर्णय सदन में ही लिए जाने चाहिए। आवश्यकता पड़ने पर विशेष सत्र बुलाया जा सकता है।

पंजाब FSL अधिकारियों को नोटिस

बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि दिल्ली विधानसभा सचिवालय की ओर से पंजाब फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के डायरेक्टर को औपचारिक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में रिपोर्ट के आधार और विस्तृत जवाब मांगा गया है, जिसके लिए 22 जनवरी 2026 तक का समय दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दिल्ली विधानसभा इस मामले की कानूनी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगी।

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

SANATAN CRICKET CLUB LLP द्वारा आयोजित होगा राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट

युवाओं को सनातन संस्कृति, संस्कार और अनुशासन से जोड़ने के उद्देश्य से भारत सनातन प्रीमियर लीग (SPL) का आयोजन 13 से 15 मार्च 2026 तक इंदौर में किया जाएगा। तीन दिवसीय यह राष्ट्रीय स्तर का T10 क्रिकेट टूर्नामेंट SANATAN CRICKET CLUB LLP द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

SANATAN CRICKET CLUB LLP
भारत सनातन प्रीमियर लीग (फाइल फोटो)
locationभारत
userऋषि तिवारी
calendar16 Jan 2026 09:19 PM
bookmark

बता दें कि आयोजन को प्रसिद्ध कथावाचक एवं संत पंडित देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज का पावन सान्निध्य प्राप्त होगा, जो इस लीग के मुख्य संरक्षक हैं। आयोजकों का कहना है कि आज की तेज़ रफ्तार जिंदगी में युवा खेल और तकनीक से तो जुड़ रहे हैं, लेकिन अपनी सांस्कृतिक जड़ों और जीवन मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं। इसी सोच के साथ SPL की परिकल्पना की गई है, ताकि खेल के माध्यम से युवाओं को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।

तीन दिन, 15 मुकाबले, डे-नाइट फॉर्मेट

भारत सनातन प्रीमियर लीग में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल होंगे। सभी मैच डे-नाइट प्रारूप में आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मुकाबले से पहले एक विशेष फ्रेंडली मैच भी खेला जाएगा, जो आपसी सद्भाव, एकता और खेल भावना का संदेश देगा।

देशभर से 8 टीमें लेंगी हिस्सा

SPL 2026 में भारत के विभिन्न राज्यों से कुल 8 टीमें भाग लेंगी। सभी टीमों के नाम देश के महान वीरों और महापुरुषों के नाम पर रखे गए हैं, ताकि खिलाड़ी उनके त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा ले सकें।

टीमें इस प्रकार हैं—

  1. छत्रपति शिवाजी वॉरियर्स (महाराष्ट्र)
  2. सुभाष चंद्र बोस फ्रीडम XI (पश्चिम बंगाल)
  3. सरदार भगत सिंह ब्रिगेड (पंजाब)
  4. रानी लक्ष्मीबाई स्ट्राइकर्स (उत्तर प्रदेश)
  5. अहिल्या माता गार्जियन्स (मध्य प्रदेश)
  6. सम्राट अशोक लायंस (दिल्ली)
  7. चंद्रशेखर आजाद सेना (उत्तराखंड)
  8. महाराणा प्रताप रणबांकुरे (राजस्थान)

2 फरवरी से 8 शहरों में ट्रायल

SPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल 2 फरवरी 2026 से शुरू होंगे। ट्रायल देश के 8 अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे नवी मुंबई (महाराष्ट्र), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), चंडीगढ़ (पंजाब), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), नोएडा (दिल्ली), देहरादून (उत्तराखंड) जयपुर (राजस्थान) इन ट्रायल्स के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो विभिन्न टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

31 लाख रुपये की इनामी राशि

टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 15 लाख रुपये की प्राइज मनी प्रदान की जाएगी। मैन ऑफ द सीरीज को कार से सम्मानित किया जाएगा, जबकि प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को 21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

समाज सेवा से जुड़ा उद्देश्य

आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि SPL से प्राप्त होने वाली आयोजक व स्पॉन्सरशिप राशि का उपयोग पूरी तरह समाज सेवा में किया जाएगा। यह राशि प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य, आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के विवाह, एसिड अटैक पीड़िताओं के इलाज एवं पुनर्वास, जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे परिवारों की सहायता में खर्च की जाएगी।

Fit India और Khelo India को मिलेगा बढ़ावा

भारत सनातन प्रीमियर लीग के माध्यम से Fit India और Khelo India जैसे राष्ट्रीय अभियानों को भी मजबूती मिलेगी। आयोजकों के अनुसार SPL केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक जीवनशैली, अनुशासन और संस्कारों की ओर प्रेरित करने वाला एक आंदोलन है।

संबंधित खबरें