Thursday, 16 January 2025

बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, दो सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने तो अपने सारे प्रत्याशी की घोषणा कर दी है।…

बीजेपी ने 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, दो सीटें सहयोगियों के लिए छोड़ी

Delhi Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप ने तो अपने सारे प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। लेकिन उसकी विरोधी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने अब अपनी चौथी सूची जारी की है। चौथी सूची में नौ उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इस सूची में वजीरपुर से पूनम शर्मा और ग्रेटर कैलाश से शिखा राय को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी कर कहा कि दिल्ली में भाजपा मजबूत सरकार प्रदान करने का प्रयास करेगी। बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है और आप के साथ बीजेपी का मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि कांग्रेस भी दिल्ली चुनाव को लेकर काफी सक्रिय है।

बीजेपी के नौ प्रत्याशियों का विवरण

ग्रेटर कैलाश- शिखा राय

वजीरपुर- पूनम शर्मा

गोकुलपुरी- प्रवीण निमेष

शाहदरा- संजय गोयल

त्रिलोकपुरी- रविकांत उज्जैन

संगम विहार- चंदन चौधरी

बाबरपुर- अनिल वशिष्ठ

बवाना- रविन्द्र कुमार

दिल्ली कैंट- भुवन सिंह तंवर

बीजेपी ने 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

भाजपा ने अब तक 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट को मिलाकर कुल 68 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी द्वारा शेष दो सीटें अपने सहयोगियों बुराड़ी और देवली को आवंटित किए जाने की संभावना है। राजधानी में बुराड़ी सीट पर नीतीश कुमार की जेडी(यू) चुनाव लड़ सकती है, वहीं देवली सीट चिराग पासवान की एलजेपी(आर) को मिल सकती है। इसीलिए अभी तक दो सीटों को छोड़ा गया है। जल्द ही इसपर भी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया जाएगा।

बुराड़ी सीट से जदयू के शैलेंद्र कुमार उम्मीदवार

बीजेपी दिल्ली की गद्दी पाने के लिए पिछले 25 सालों से इंतजार कर रही है। दूसरी ओर, दिल्ली चुनाव के लिए जेडीयू ने बुराड़ी विधानसभा सीट से शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है। बीजेपी 25 साल से अधिक समय के अंतराल के बाद दिल्ली में सत्ता में वापस आने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। साल 1998 के बाद से पार्टी को पहले कांग्रेस ने 2013 तक और फिर आप ने सत्ता से बाहर रखा। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले ही सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है। चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद अब उम्मीदवारों ने नामांकन भी दाखिल करना शुरू कर दिया है। Delhi Election 2025 

नोएडावासियों को 8 माह में मिलेंगी चार बड़ी परियोजनाओं की सौगात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post