Delhi Monsoon Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम मेहरबान हो गया है और झमाझम बारिश शुरू हो चुकी है। बारिश होने लोगों को बेहद सुकून मिला है। पिछले कई दिनों से दिल्लीवासी को उमसभरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में मौसम ने करवट बदल ली है और झमाझम बारिश होनी शुरू हो गई। जिससे दिल्लावालों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
सुबह से ही छाए थे बादल
साल 2024 की गर्मी ऐसी रही जिसमें धड़ाधड़ कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ डालें। लगातार पड़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होता नजर आ रहा था। दिल्ली की भंयकर गर्मी ने लोगों को बुरी तरह से थकाकर रख दिया था। तपती धूप और उमस ने दिन में तो परेशान कर ही रखा था लेकिन रात में भी लोगों की हालत खराब हो गई थी। ऐसे में आज (मंगलवार) सुबह से ही दिल्ली में काले बादल छाए हुए थे और करीब 11 बजे दिल्ली में मौसम ने करवट बदल ली और झमाझम बारिश शुरू हो गई। दिल्ली के तिलक नगर , साउथ एवेन्यू समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। बता दें मौसम विभाग का अनुमान है कि आज दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। देखें वीडियो…
#WATCH | Heavy rain lashes parts of Delhi-NCR.
Visuals from South Avenue. pic.twitter.com/BUTBWRqH4a
— ANI (@ANI) July 9, 2024
नोएडा- ग्रेटर नोएडा में बदला मौसम, झमाझम हुई बारिश
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।