Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी का संकट खड़ा हो गया है। भीषण गर्मी में कई इलाकों में पानी की कमी हो रही है। अब दिल्ली में पानी की बर्बादी करने वालों के खिलाफ सख्ती की जाने लगी है। दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्ली में पानी बर्बाद करने वालों के चालान काटने की तैयारी पूरी कर ली है।
Delhi News
दिल्ली में केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि दिल्ली में पानी की कमी हो रही है। भीषण गर्मी के कारण हरियाणा की सरकार यमुना में कम पानी छोड़ रही है। जिसके चलते दिल्ली में पानी की कमी कई इलाकों में होने लगी है आतिशी ने दिल्ली की जनता से अपील की थी कि वह पानी की बर्बादी ना करें लेकिन अब दिल्ली जल बोर्ड ने पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ चालान काटने की रणनीति तैयार कर ली है।
जल बोर्ड ने बनाई 200 टीम में
देश की राजधानी दिल्ली में पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ अब सख्ती की जाएगी। पाइप से गाड़ी धोने टंकी से पानी बहने व अन्य तरीकों से पानी बर्बाद करने वालों का ₹2000 रुपये का चालान काटा जाएगा। दिल्ली जल बोर्ड ने इसके लिए 200 टीमें बनाई है, जो पानी बर्बाद करने वालों पर नजर रखेगी और उनके चालान काटेगी। Delhi News
आप भी जान लीजिए सच्चे किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के जीवन को
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।