Monday, 23 December 2024

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Delhi News : अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल…

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Delhi News : अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और वे एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं। उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपा। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना भी मौजूद रही। केजरीवाल से इस्तीफा देकर एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं।

एलजी दफ्तर से बाहर निकले आप नेता

आपको बता दें कि केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सभी आम आदमी पार्टी के नेता एलजी दफ्तर से बाहर निकल आए हैं। बाहर निकलकर गोपाल राय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘हमने आतिशी जी को नए सीएम बनाने का दावा पेश एलजी के सामने पेश किया है। साथ ही हमने उपराज्यपाल से शपथ ग्रहण की तारीख तय करने की मांग की है। ‘

आतिशी ने दिया बड़ा बयान

वहीं केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने कहा, बीजेपी ने हमारे सीएम पर फर्जी आरोप लगाए। आतिशी ने केजरीवाल के फैसले को दुनिया के लोकतांत्रिक इतिहास का सबसे बड़ा फैसला बताया। आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘उन्होंने सारी एजेंसियां ​​अरविंद जी के पीछे लगा दीं। 6 महीने तक वो जेल में थे। अरविंद जी की जगह कोई और होता तो तुरंत सीएम की कुर्सी पर बैठ जाता है। दिल्ली के लोग बहुत दुखी हैं। लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी प्रण लिया है कि केजरीवाल जी को फिर से सीएम बनाना है।’ Delhi News

आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, चुना गया विधायक दल का नेता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post