Thursday, 20 March 2025

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

Delhi News : दिल्ली में आप की पराजय और भाजपा की विजय के बाद से ही कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस…

दिल्ली मेें नई सरकार पर बड़ी खबर, 19 फरवरी को शपथ ग्रहण!

Delhi News : दिल्ली में आप की पराजय और भाजपा की विजय के बाद से ही कौन बनेगा मुख्यमंत्री, इस पर काफी चर्चा हुई। अब दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हर कोई अपने-अपने आकलन कर रहा था और अब लोगों की चर्चाओं को विराम देते हुए भाजपा ने 17 व 18 को विधायक दल की बैठक बुला ली है। भाजपा इसी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री का चयन करेगी। इसके बाद 19 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का दिन भी तय हो गया है और उसी दिन मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने का इंतजार

दिल्ली में चुनावी नतीजे आने के बाद शनिवार शाम को बीजेपी दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह के साथ शपथग्रहण और दिल्ली में बनने वाली सरकार की रूपरेखा को लेकर चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शपथ ग्रहण हो सकता है। इसके लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भाजपा से सीएम की दौड़ में शामिल विधायक भी अपने तरह से लाबिंग करने में जुटे हुए हैं।

सीएम पद की दौड़ मेंं अब तक शामिल रहे ये लोग

अब तक दिल्ली सीएम पद के लिए जो नाम सबसे आगे चल रहे थे उसमें प्रवेश वर्मा सबसे ऊपर थे। दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को हराने के चलते वे दिल्ली बीजेपी में सुपर हीरो बनकर उभरे हैं। मीडिया में उनके नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है। पर इंडियन एक्सप्रेस अखबार में छपी एक रिपोर्ट की माने तो दिल्ली का सीएम नवनिर्वीचित विधायकों में से तो चुना जाएगा पर उसमें प्रवेश वर्मा का नाम आगे नहीं है। इस अखबार के अनुसार सीएम पद के लिए संभावितों के नाम में आशीष सूद, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय और शिखा रॉय के नाम रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। शनिवार से अब तक, आरएसएस और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं। इन बैठकों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं। Delhi News

सीएम फडणवीस की बैठक में शामिल नहीं हुए नाराज शिंदे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post