Monday, 17 March 2025

अमानतुल्लाह ने सीपी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस मुझे फंसा रही

Delhi News : हाल ही में ओखला में क्राइम ब्रांच पर एक अपराधी को पकड़ने के दौरान हमला करके उसे…

अमानतुल्लाह ने सीपी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली पुलिस मुझे फंसा रही

Delhi News : हाल ही में ओखला में क्राइम ब्रांच पर एक अपराधी को पकड़ने के दौरान हमला करके उसे छुड़ाने का आरोप लगाकर दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश डाल रही है, लेकिन अभी वो गिरफ्त से बाहर हैं। इस बीच आप विधायक अमानतुल्लाह ने खुद पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर कहा है कि दिल्ली पुलिस अपनी नाकामी छिपा रही है और मुझे फंसा रही है, वो दिल्ली में ही हैं। सीपी को चिट्ठी मिलते ही पुलिस महकमे में तहलका मच गया है। अब पुलिस पहले से भी अधिक सक्रिय होकर अमानतुल्लाह की तलाश कर रही है।

अमानतुल्लाह ने कहा-दिल्ली पुलिस में फंसा रही

अपनी सफाई देते हुए अपनी स्थिति भी साफ करते हुए अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर बताया, मैं अभी अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं। दरअसल अपनी नाकामी को छिपाने के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं। दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी उसकी बेल मिली हुई है। उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे केस में फंसा रही है। उन्होंने कहा पुलिस से अच्छा अपनी नाकामी छिपाना किसी और को नहीं आता है। Delhi News

ओखला सीट से जीत की हैट्रिक

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। वह पिछले हफ्ते हुए चुनाव में ओखला सीट से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए थे। अभी जश्न का दौर खतम भी नहीं हुआ कि वे फिर एक विवाद में फंस गए हैं। ओखला में एक अपराधी को क्राइम ब्रांच पर हमला करके उसे छुड़ाने का आरोप उनपर पुलिस लगा रही है। इस समय विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापे डाल रही है। पुलिस की कई टीम की ओर से राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाले गए हैं। दावा किया जा रहा है कि आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थकों के पुलिस टीम के साथ भिड़ने की वजह से शाबाज मौके से भागने में कामयाब हो गया था। हमले के समय अमानतुल्लाह खुद घटनास्थल पर मौजूद थे, और इस बीच आरोपी भागने में सफल रहा। Delhi News

अमानतुल्लाह पर आरोपी को भगाने का आरोप

पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के बाद उन पर मकोका केस भी लगाया जा सकता है। पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। विधायक के फोन की आखिरी लोकेशन मीठापुर में मिली है। हालांकि इसके बाद फोन स्विच आॅफ चल रहा है। पुलिस को शक है कि आम आदमी पार्टी के कुछ नेता अमानतुल्लाह की मदद कर रहे हैं। इससे पहले पुलिस ने सोमवार को जामिया नगर में पुलिस टीम पर हुए हमले की अगुवाई करने के आरोप में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस की ओर से कहा जा रहा है कि अमानतुल्लाह खान ने हत्या की कोशिश करने से जुड़े मामले में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागने में मदद की। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह वाकया तब हुआ जब जामिया नगर में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम हत्या की कोशिश के एक मामले में वांछित आरोपी शाबाज खान को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन आरोपी भागने में कामयाब रहा।

पहली बार राष्ट्रपति भवन में गुंजेगी शहनाई, जानें किसकी होगी शादी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post