Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के रहने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के दो और कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। चौथे फेस के इस कॉरिडोर के निर्माण में 8400 करोड़ रुपए की लागत आएगी। केबिनेट के इस बड़े फैसले के बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी दी।
लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक तथा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक नया रूट
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेस के लिए दो और कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है। लाजपत नगर से साकेत के जी ब्लॉक तक 8.385 कि.मी लंबे इस मेट्रो के कॉरिडोर पर कुल 8 स्टेशन होंगे। यह मेट्रो लाइन दिल्ली मेट्रो की सिल्वर, मैजेंटा, पिंक व वायलेट लाइन से भी जुड़ेगी। यह पूरा कॉरिडोर एलिवेटेड बनाया जाएगा। इसके अलावा इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ तक बनने वाला कॉरिडोर 12.377 किलोमीटर लंबा होगा। यह कॉरिडोर 11.349 किलोमीटर का अंडरग्राउंड तथा 1.028 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर होगा। इस पर रेड लाइन, येलो लाइन, एयरपोर्ट लाइन, मैजेंटा लाइन तथा वायलेट लाइन का इंटरचेंज जोड़ा जाएगा। इस कॉरिडोर को मार्च 2029 तक पूरा किया जाएगा। इस कॉरिडोर पर कुल 10 स्टेशन बनाए जाएगे।
Delhi News
UPSC उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, इस दिन से JMI में शुरू होंगे फ्री कोचिंग के
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।