Delhi News : राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां दिल्ली के कोरल बाग के इलाके में मकान ढहने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया और मलबे में कुछ लोगों के फंसे हो सकते है। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।
कैसे हुई पूरी घटना? Delhi News
आपको बता दें कि दिल्ली अग्निशमन सेवा ने सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद के लिए पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड को बुझवार सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई। यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है। पिछले महीने इसी तरह की एक घटना में, दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए ध्वस्त की जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से तीन लोग घायल हो गए थे। Delhi News
उत्तर प्रदेश में इस दिन से MSP पर शुरू होगी मोटे अनाज की खरीद, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।