Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की शाहदरा आज सुबह-सुबह ही गोलियों की आवाज से गूंज उठी। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के इलाके में हाहकार मच गया जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक शाहदरा के विश्वास नगर में सुबह-सुबह बदमाशों ने एक कारोबारी पर करीब 7 राउंड फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि कारोबारी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इस बीच बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। गोली की गूंज ने पूरे शाहदरा को हिलाकर रख दिया जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए।
मॉर्निंग वॉक के बाद घर जा रहे थे कारोबारी
जानकारी के अनुसार, मृतक कारोबारी की पहचान 52 वर्षीय सुनील जैन के रूप में की गई है। जिनके बदमाशों ने आज सुबह-सुबह गोलियों से भुनकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सुनील जैन मॉर्निंग वॉक करने के बाद स्कूटी से अपने घर जा रहे थे। इस दौरान बदमाशों ने उन्हें रोका और उनपर करीब 7 राउंड फायरिंग कर दी। जिससे कारोबोरी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाशी में जुट गई है। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना पर दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखा, ‘बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।’ Delhi News