Tuesday, 15 October 2024

पेरिस से भारत लौटीं विनेश फोगाट, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Delhi News :  पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली रेसलर विनेश फोगाट अपने वतन वापस आ गई…

पेरिस से भारत लौटीं विनेश फोगाट, लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Delhi News :  पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली रेसलर विनेश फोगाट अपने वतन वापस आ गई है। विनेश ने शनिवार सुबह 10.52 दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश को रेसलर्स साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया लेने पहुंचे। विनेश अब दिल्ली से अपने गांव बलाली जाएंगी। विनेश की स्वदेश वापसी को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से लेकर उनके गांव बलाली तक स्वागत की तैयारी की गई। गांव वाले विनेश के स्वागत के लिए काफी उत्साहित हैं।

बता दें विनेश का आईजीआई एयरपोर्ट ढोल-ताशों के साथ भव्य स्वागत हुआ। जहां विनेश बजरंग और साक्षी से मिलकर अपने आंसूओं पर कंट्रोल नहीं कर पाईं और फूट-फूट कर रोने लगी। वहीं विनेश के वापसी का एक और वीडियो सामने आया है जिसमे वह गाड़ी में दिखाई दे रही है और इस दौरान भी उनकी आंखें नम है।

वजन के लिए विनेश ने किए थे कई खतरनाक प्रयास

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट ने कुश्ती के 50kg वर्ग के फाइनल में पहुंचकर पहले गोल्ड मेडल की उम्मीद, मगर फाइनल के दिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से वो डिस्क्वालिफाई हो गई थीं। जिसके बाद उनका और भारत के लोगों का दिल उदास हो गया, क्योंकि भारत में एक और गोल्ड आते-आते रह गया।

संन्यास लेने का किया ऐलान Delhi News

दरअसल विनेश ने वजन कम करने के लिए आखिरी दम तक सारे तरीके अपनाए, लेकिन फाइनल की सुबह वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई। विनेश ने वजन कम करने के लिए अपने बाल और खून तक निकलवा दिया था। साथ ही लगातार कई घंटों तक एक्सरसाइज करती रहीं। आपको जानकर हैरानी होगी की एक वक्त ऐसा भी आया था जब कोच को लगा कहीं इतना ज्यादा प्रयास करने पर विनेश की मौत न हो जाए।वहीं विनेश ने ओलंपिक में पदक जीतने का सपना चकनाचूर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था। Delhi News  

शिक्षक भर्ती मामले में योगी सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की मेरिट लिस्ट

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post