Heat Wave Deaths In Delhi NCR : उत्तर भारत सहित दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी पड़ रही है। भीषण गर्मी में लोग अब दम तोड़ने लगे हैं । गर्मी के चलते दिल्ली एनसीआर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 40 शव डीडीयू अस्पताल में लाए गए हैं, वहीं आज दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल आरएमएल में हीट वेव के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी के कारण अब लोग दम तोड़ने लगे हैं। गर्मी के कारण दिल्ली और एनसीआर के अस्पतालों में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इन मरीजों में खासकर बुजुर्ग लोग शामिल है और वह लोग भी शामिल है जो पहले से बीमार हैं। एनसीआर के शहर गाजियाबाद में भीषण गर्मी से लोगों की तबीयत बिगड़ रही है पहले से बीमार लोगों की सेहत पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में जिले के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में 30 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया है इनमें से कुछ शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और अन्य शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में पांच लोगों की मौत
दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पिछले दो दिनों में हीट स्ट्रोक के कारण 40 लोगों को भर्ती कराया गया है। आज अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई है। आरएमएल अस्पताल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ सीमा बालकृष्ण वासनिक ने बताया कि 24 घंटे में हीट स्ट्रोक के शिकार मरीजों की संख्या अस्पताल में बढी है। लगातार मरीज अस्पताल में हीट स्ट्रोक के कारण भर्ती हो रहे हैं।
निगमबोध घाट पर शवों की कतार
Heat Wave Deaths In Delhi NCR
हीट स्ट्रोक के कारण दिल्ली में लगातार मरने वालों की संख्या बढ़ रही है जिसके कारण राजधानी दिल्ली के निगमबोध घाट पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कतारे लगी हुई हैं। जानकारी के मुताबिक दिल्ली के निगमबोध घाट पर मंगलवार को रिकॉर्ड 95 शवों का दाह संस्कार हुआ। घाट प्रबंधन से जुड़े लोगों के अनुसार कोरोना महामारी के बाद यह नया रिकॉर्ड है । बुधवार को भी शवों के अंतिम संस्कार के लिए कतारे लगी हुई थी। प्रबंधन के मुताबिक निगमबोध घाट पर 40 से 50 शवों का अंतिम संस्कार रोज किया जाता है जबकि कोरोना के दौरान यह संख्या 100 से अधिक पहुंच गई थी।
गीता कॉलोनी के श्मशान घाट में भी बढ़ी संख्या
पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी शमशान घाट में भी अंतिम संस्कार के लिए शवों की संख्या बढ़ गई है। गीता कॉलोनी शमशान घाट समिति के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि 19 जून बुधवार को दोपहर 1:00 बजे तक 12 शवों का अंतिम संस्कार हो चुका है। उन्होंने बताया कि इस श्मशान घाट पर हर दिन 7 से 8 शव आते हैं ।18 जून को सबसे अधिक 13 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था।
नोएडा में भी दिखा गर्मी का असर
Heat Wave Deaths In Delhi NCR
भीषण गर्मी का असर नोएडा में भी दिख रहा है नोएडा और सेंट्रल नोएडा जोन में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थान पर करीब 15 लोगों की संदीप परिस्थितियों में मौत हो गई मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस ने सभी शब्दों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि म्यूट का कारण गर्मी हो सकती है
रात में गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड
Heat Wave Deaths In Delhi NCR
दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का असर अब रात में भी दिख रहा है प्रचंड गर्मी ने पिछले 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है दिल्ली में जून में 37 डिग्री रात का तापमान दर्ज किया गया जो एक रिकॉर्ड है।