Saturday, 15 February 2025

दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का कैसा रहा हाल? यहां जानिए

Delhi Election 2025 : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सभी दलों के बीच कड़ी प्रर्तिस्पर्धा देखनेको मिल रही…

दिल्ली में पिछले तीन विधानसभा चुनावों का कैसा रहा हाल? यहां जानिए

Delhi Election 2025 : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में सभी दलों के बीच कड़ी प्रर्तिस्पर्धा देखनेको मिल रही है। चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। जिससे यह साफ होता है कि इस बार का मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) जहां अपनी सत्ता बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है तो वहीं भाजपा (BJP) अपने 27 सालो के सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रही है। इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस भी इस बार सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत लगा रही है। पिछले दो चुनावों (साल 2015 और साल 2020 के चुनावों) के मुकाबले इस बार सभी दलों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

जाने क्या है पिछले तीन चुनावों का विश्लेषण ?

दिल्ली विधानसभा चुनावों के पिछले तीन चुनावों की समीक्षा की जाए तो यह स्पष्ट होता है कि पिछले चुनावों में हार जीत का अंतर काफी कम रहा था, जो इस बार के चुनाव को और भी दिलचस्प बनाता है। 2020 के चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) नें 62 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया था लेकिन 17 सीटें ऐसी थी जिनपर हार-जीत का अंतर 10 हजार से कम वोटों का था। इनमें से 13 सीटों पर हार-जीत का अंतर 5 फीसदी से भी कम था। इनमें से 10 AAP और 3 पर BJP ने जीत दर्ज की थी।

भाजपा और आप के लिए चुनौतीपूर्ण सीटें

साल 2020 में जिन सीटों पर चुनावी मुकाबला सबसे करीबी था उनमें से कई सीटों पर इस बार दोनों प्रमुख दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों में फेरबदल किया है। उदहारण के तौर पर, इस बार BJP ने करावल नगर, गांधी नगर, विश्वास नगर और बदरपुर सीट पर नए चेहरों को उतारा जबकि AAP ने 13 सीटों के लिए नए चेहरे मैदान में उतारे हैं। AAP ने इस बार सत्ता विरोधी लहर को काउंटर करने के लिए अपने पुराने उमीदवारों का टिकट काटकर नए और सशक्त उमीदवारों को चुना है। भाजपा भी अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए नए चेहरों को मैदान में उतारने की कोशिश की है। Delhi Election 2025

दिल्लीवालों के लिए आप की 15 गारंटी, घोषणा पत्र जारी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post