Monday, 12 May 2025

मनीष सिसोदिया का आरोप: बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों को बेलगाम कर दिया !

Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी…

मनीष सिसोदिया का आरोप: बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों को बेलगाम कर दिया !

Manish Sisodia : दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में शिक्षा माफिया को खुला मैदान दे दिया है, जिससे हजारों माता-पिता अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने प्राइवेट स्कूलों को बेलगाम कर दिया है, जिससे फीस में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कुछ स्कूलों ने तो 82 फीसदी तक फीस बढ़ा दी है, और जिन माता-पिता के पास ये बढ़ी हुई फीस देने का साधन नहीं है, उनके बच्चों को क्लास में प्रवेश भी नहीं दिया जा रहा।

शिक्षा पर बीजेपी का हमला :मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने यह भी सवाल उठाया कि बीजेपी को शिक्षा से इतनी नफरत क्यों है, और क्यों बार-बार बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 सालों में शिक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार किए थे। उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर काबू पाया था और हर बच्चे को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का हक दिलाया था। लेकिन, अब बीजेपी सरकार आने के बाद इस पूरी व्यवस्था को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

फीस नहीं, भविष्य की लड़ाई

सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि यह केवल फीस की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश के भविष्य की लड़ाई है। उनका आरोप था कि बीजेपी ने शिक्षा बजट में कटौती की, जिससे दिल्ली की बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था पर हमला हुआ। अब, प्राइवेट स्कूल माफिया को खुली छूट देकर बीजेपी हजारों परिवारों की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ने पर आमादा है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा शिक्षा पर किए गए हमलों का नतीजा देश के भविष्य पर पडे़गा और यह हर अभिभावक और बच्चे के लिए चिंता का विषय है।

मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली में भाजपा की नई सरकार पर लगातार हमले जारी रखे हैं और शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर अपनी चिंताओं को उजागर किया है।Manish Sisodia :

नैनीताल में एंट्री टैक्स चार गुना बढ़ा, UPI के माध्यम से होगी वसूली !

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।\

Related Post