Tuesday, 11 March 2025

केंद्र ने आईटीआई की साढ़े चार लाख सीटों की समाप्त की संबद्धता

New Delhi News : आईटीआई की गुणवत्ता में गिरावट की जानकारी मिलने पर केंद्र की सरकार ने प्रबंधन के साथ…

केंद्र ने आईटीआई की साढ़े चार लाख सीटों की समाप्त की संबद्धता

New Delhi News : आईटीआई की गुणवत्ता में गिरावट की जानकारी मिलने पर केंद्र की सरकार ने प्रबंधन के साथ मीटिंग के बाद निर्णय लिया कि छात्रों की गुणवत्ता और जवाबदेही में सुधार के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना जरूरी है। इसके तहत केंद्र सरकार ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की 4.49 लाख सीटों की संबद्धता समाप्त कर दी है। आईटीआई के प्रदर्शन में सुधार, जवाबदेही और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। इससे पहले वर्ष 2018 से लेकर अब तक नियमित खाली सीटों का विश्लेषण किया गया। इस पर संबंधित राज्य सरकारों और आईटीआई प्रबंधन के साथ कई दौर की बैठकें हुई।

करीब तीन से छह साल के बीच कोई दाखिले नहीं हुए

छह साल के बाद प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के किसी भी ट्रेड या यूनिट में लगातार दो वर्षों तक कोई दाखिला नहीं होने पर उसे निष्क्रिय करने के आदेश के तहत इन सीटों को समाप्त कर दिया गया है। केंद्रीय कौशल विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देशभर के विभिन्न आईटीआई से 4.49 लाख से अधिक सीटों की संबद्धता समाप्त की गई है। दरअसल, इन आईटीआई में करीब तीन से छह साल के बीच कोई दाखिले नहीं हुए थे। हर साल आईटीआई के प्रदर्शन का वार्षिक मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए एक पारदर्शी और डायनामिक टूल का उपयोग किया जाता है। राज्य सरकारों के परामर्श के बाद सभी हितधारकों को इस प्रक्रिया की पूरी जानकारी समय-समय पर दी गई थी।

मान्यता देने वाली संस्था का फैसला

आईटीआई को मान्यता देने वाली संस्था डीजीटी ने लगातार खाली रहने वाली ऐसी सीटों को समाप्त करने का आदेश जारी किया था। इसी आधार पर वर्ष 2022 में आईटीआई की ट्रेड या यूनिट को निष्क्रिय करने से एक बार की छूट दी थी, जहां लगातार 100 फीसदी सीट खाली पड़ी है। दाखिला नहीं लेने वाले ट्रेड और सीटों की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय संसाधनों के अनुकूलतम प्रभावी उपयोग करने के लिए व्यापक विश्लेषण के बाद यह निर्णय लिया गया है।

प्रवेश प्रतिशत और रैंकिंग में सुधार

इन सीटों की संबद्धता समाप्त करने से प्रवेश प्रतिशत, सीट मैट्रिक्स और ट्रेड आवश्यकताओं से संबंधित आईटीआई का सटीक डाटा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इससे प्रवेश प्रतिशत 54.2 फीसदी से बढ़कर 65.5 फीसदी हो जाएगी। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, कनार्टक, बिहार समेत कई अन्य राज्यों के आईटीआई के 5838 बैच की सीटें समाप्त की गई हैं। अन्य राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश की 2612, उत्तराखंड की 211, हरियाणा की 705 सीटें समाप्त की गई। New Delhi News

नोएडा एयरपोर्ट गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा, बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post