Thursday, 20 March 2025

PM मोदी और CM योगी के बीच हुई अहम बैठक, होली से पहले UP में हो सकता है बड़ा बदलाव

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच एक…

PM मोदी और CM योगी के बीच हुई अहम बैठक, होली से पहले UP में हो सकता है बड़ा बदलाव

Delhi News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई। इस बैठक में कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ जिसमें यूपी के मंत्रिमंडल में छह मंत्रियों की खाली सीटें, संगठनात्मक बदलाव और आगामी नियुक्तियों पर चर्चा की गई। साथ ही कुंभ मेले के सफल आयोजन को लेकर पीएम मोदी ने योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

अहम मुद्दों पर हुआ विचार-विमर्श

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गहन चर्चा हुई। लगभग एक घंटे तक चली इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें राज्य के मंत्रिमंडल में खाली चल रही सीटों और संगठनात्मक बदलावों के बारे में चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, यूपी कैबिनेट में फिलहाल छह मंत्रियों की जगह खाली है, जिन्हें जल्द ही भरा जा सकता है।

कई कार्यक्रमों के बाद की मोदी PM मोदी से मुलाकात

सीएम योगी की पीएम मोदी से यह मुलाकात महाकुंभ के समापन के बाद पहली औपचारिक मुलाकात थी। महाकुंभ का समापन महाशिवरात्रि के दिन हुआ था और इसके बाद सीएम योगी दिल्ली पहुंचे थे। नोएडा में आयोजित कुछ कार्यक्रमों के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार, यूपी के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाल ही में कई चर्चाएं तेज हो गई हैं। खास बात यह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि होली से पहले यूपी मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है। सूत्रों का कहना है कि भाजपा हाईकमान ने मंत्रिमंडल विस्तार के लिए अपने ‘होमवर्क’ को पूरा कर लिया है। इस विस्तार में 3 से 4 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है, जबकि 2 से 3 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया जा सकता है। इसके अलावा, कुछ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। Delhi News

उत्तर प्रदेश के CM योगी ने लगाया सबसे बड़ा दांव, बदल जाएगी UP की तस्वीर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post