दिल्ली वाले ध्यान दें! 5 दिन नहीं बिकेगी शराब, डेट्स अभी नोट कर लें
इन तारीखों पर राजधानी में शराब की खरीद-बिक्री पर पूर्ण रोक रहेगी, यानी सभी शराब दुकानें और वेंडर्स शटर डाउन रखेंगे। सरकार का कहना है कि यह कदम शहर में शांति-व्यवस्था, धार्मिक संवेदनशीलता और राष्ट्रीय समारोहों की गरिमा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

Delhi News : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड/सेलिब्रेशन की प्लानिंग में ड्रिंक्स भी शामिल रहती है, तो यह अपडेट आपके काम की है। राजधानी के आबकारी विभाग ने 26 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच 5 ड्राई डे घोषित किए हैं। इन दिनों दिल्ली में शराब की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी,यानी सभी ठेके, वेंड्स और रिटेल आउटलेट्स पर शटर डाउन रहेगा। सरकार के मुताबिक, यह फैसला राष्ट्रीय समारोहों की गरिमा, धार्मिक अवसरों की संवेदनशीलता और शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
ये हैं घोषित ड्राई डे की तारीखें
26 जनवरी - गणतंत्र दिवस
15 फरवरी - महाशिवरात्रि
21 मार्च - ईद-उल-फितर
26 मार्च - राम नवमी
31 मार्च - महावीर जयंती
होटलों को सीमित छूट
सरकार की गाइडलाइन में होटलों के लिए ‘डू-एंड-डोंट’ बिल्कुल साफ कर दिए गए हैं। L-15 लाइसेंस वाले होटल केवल अपने इन-हाउस गेस्ट्सखासकर विदेशी पर्यटकों को ही रूम सर्विस के जरिए शराब उपलब्ध करा सकेंगे। लेकिन होटल के बार/रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले ग्राहकों को शराब पिलाना या बेचने पर रोक रहेगी।
उल्लंघन पर सख्ती तय
प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि ड्राई डे के दौरान नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर कोई दुकान या वेंडर छिपकर शराब बेचते हुए पकड़ा गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इन तारीखों पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें राजधानी में कड़ी निगरानी और औचक जांच के लिए तैनात रहेंगी। Delhi News
Delhi News : अगर आप दिल्ली में रहते हैं और वीकेंड/सेलिब्रेशन की प्लानिंग में ड्रिंक्स भी शामिल रहती है, तो यह अपडेट आपके काम की है। राजधानी के आबकारी विभाग ने 26 जनवरी से 31 मार्च 2026 के बीच 5 ड्राई डे घोषित किए हैं। इन दिनों दिल्ली में शराब की खरीद-बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी,यानी सभी ठेके, वेंड्स और रिटेल आउटलेट्स पर शटर डाउन रहेगा। सरकार के मुताबिक, यह फैसला राष्ट्रीय समारोहों की गरिमा, धार्मिक अवसरों की संवेदनशीलता और शहर में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है।
ये हैं घोषित ड्राई डे की तारीखें
26 जनवरी - गणतंत्र दिवस
15 फरवरी - महाशिवरात्रि
21 मार्च - ईद-उल-फितर
26 मार्च - राम नवमी
31 मार्च - महावीर जयंती
होटलों को सीमित छूट
सरकार की गाइडलाइन में होटलों के लिए ‘डू-एंड-डोंट’ बिल्कुल साफ कर दिए गए हैं। L-15 लाइसेंस वाले होटल केवल अपने इन-हाउस गेस्ट्सखासकर विदेशी पर्यटकों को ही रूम सर्विस के जरिए शराब उपलब्ध करा सकेंगे। लेकिन होटल के बार/रेस्टोरेंट में बाहर से आने वाले ग्राहकों को शराब पिलाना या बेचने पर रोक रहेगी।
उल्लंघन पर सख्ती तय
प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि ड्राई डे के दौरान नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। अगर कोई दुकान या वेंडर छिपकर शराब बेचते हुए पकड़ा गया, तो उसका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा। इन तारीखों पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमें राजधानी में कड़ी निगरानी और औचक जांच के लिए तैनात रहेंगी। Delhi News












