दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी, 5 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यौन शोषण के एक गंभीर मामले में पिछले पाँच साल से फरार चल रहे आरोपी सुमित मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में पश्चिमी दिल्ली के रन्होला थाना क्षेत्र में रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार रहने के कारण कोर्ट ने उसे उसी साल प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (भगोड़ा) घोषित कर दिया था।
नौकरी का झांसा देकर किया यौन शोषण
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 7 मार्च 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह सिविल डिफेंस की नौकरी के लिए फॉर्म भरवाने आरोपी की दुकान पर गई थी। वहीं से आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लिया और दस्तावेज देने के बहाने संपर्क में आया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण किया और उसे गर्भवती भी कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पिता, भाई और अन्य परिजनों को भेजे और लगातार धमकियां देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
ठिकाने बदल-बदल कर बचता रहा आरोपी
पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। वह हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग नामों और पहचान के साथ छिपा रहा। कभी हैचरी में मजदूरी की तो कभी होटलों में वेटर बनकर काम करता रहा। साल 2022 में हरियाणा के सोनीपत में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके साथियों ने हमला भी किया था, जिसके संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया गया था।
खुफिया सूचना से मिली सफलता
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल को हाल ही में आरोपी के ठिकाने को लेकर एक पुख्ता खुफिया सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। 9 जनवरी को हरिद्वार के पास दबिश दी गई, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को दिल्ली के बाहरी इलाके से आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रन्होला थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 में पश्चिमी दिल्ली के रन्होला थाना क्षेत्र में रेप, धमकी और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया था। लंबे समय से फरार रहने के कारण कोर्ट ने उसे उसी साल प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर (भगोड़ा) घोषित कर दिया था।
नौकरी का झांसा देकर किया यौन शोषण
दिल्ली पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने 7 मार्च 2021 को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह सिविल डिफेंस की नौकरी के लिए फॉर्म भरवाने आरोपी की दुकान पर गई थी। वहीं से आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर लिया और दस्तावेज देने के बहाने संपर्क में आया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता का यौन शोषण किया और उसे गर्भवती भी कर दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसके पिता, भाई और अन्य परिजनों को भेजे और लगातार धमकियां देकर उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा।
ठिकाने बदल-बदल कर बचता रहा आरोपी
पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा। वह हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग नामों और पहचान के साथ छिपा रहा। कभी हैचरी में मजदूरी की तो कभी होटलों में वेटर बनकर काम करता रहा। साल 2022 में हरियाणा के सोनीपत में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके साथियों ने हमला भी किया था, जिसके संबंध में एक अलग मामला दर्ज किया गया था।
खुफिया सूचना से मिली सफलता
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी-रॉबरी एंड स्नैचिंग सेल को हाल ही में आरोपी के ठिकाने को लेकर एक पुख्ता खुफिया सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की। 9 जनवरी को हरिद्वार के पास दबिश दी गई, हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गया। लगातार निगरानी के बाद पुलिस ने 10 जनवरी 2026 को दिल्ली के बाहरी इलाके से आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रन्होला थाना पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है।












