UP School Timing- बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय में बदलाव किया गया है। जैसा कि आप सभी जानते हैं अभी तक बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक का था। अब इस समय सीमा में बदलाव कर दिया गया है अब प्राथमिक व उच्च विद्यालय छात्रों के लिए सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे। जबकि विद्यालय के स्टाफ यानी शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहना पड़ेगा।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव ने जारी किया आदेश –
उत्तर प्रदेश के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के नई समय सीमा (UP School Timing) से संबंधित आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल (Pratap Singh Baghel) द्वारा जारी किया गया है। जारी किए गए आदेश में यह घोषणा की गई है की मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समय सीमा का निर्धारण विद्यालय प्रबंधन समिति के अधिकार में होगा।
Noida -10 अप्रैल को नोएडा पुलिस और सेना से रहेगा घिरा, वजह है बेहद खास
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 8 तक की कक्षाओं के लिए विद्यालय का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक करने का आदेश जारी किया गया था।