Thursday, 2 January 2025

चेहरे पर मुस्कान लिए हिना खान ने कटवाए बाल, बेटी को गले लगाकर खूब रोई मां

Hina Khan : हाल ही में टेलीविजन से छोटी सी शुरूआत कर बॉलीवुड और विदेशी मंच कांस में छाने वाली…

चेहरे पर मुस्कान लिए हिना खान ने कटवाए बाल, बेटी को गले लगाकर खूब रोई मां

Hina Khan : हाल ही में टेलीविजन से छोटी सी शुरूआत कर बॉलीवुड और विदेशी मंच कांस में छाने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) की खबर सुनकर पूरे देश को झटका लगा था। हमेशा हंसती-खेलती रहने वाली Hina Khan की बिमारी ने लगभग सभी को चौंकाकर रख दिया था। हिना खान ने अपने फैंस को ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी खुद ही सोशल मीडिया के जरिए दी थी। हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हुआ है जिसमें हिना पहली कीमोथेरेपी के बाद अपने लम्बे और खूबसूरत बाल को कटवाती हुई नजर आ रही हैं।

Hina Khan ने कटवाए बाल

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Hina Khan इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है। टेलीविजन के मोस्ट फेवरेट सीरियल में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी एक अलग पहचान वाली हिना खान ने फैंस के सामने जब अपनी जिन्दगी के अनचाहे बदलाव का जिक्र किया तो उनके फैंस का दिल टूट गया। इस मुश्किल दौर में भी हिना खान खुद को मुस्कुराते हुए संभाल रही है। बड़ी हिम्मत के साथ वो इस मुसीबत को झेल रही हैं। हाल में ही हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बाल कटवाते हुए नजर आ रही हैं। हिना ने पहली कीमोथेरेपी के बाद ये फैसला लिया है। एक्ट्रेस का ये वीडियो काफी इमोशनल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हिना की आंखें नम हैं और उनके चेहरे पर मुस्कुराहट। देखें वीडियो…

हिना की मां हुई इमोशनल

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि अपने बाल काटने (Hair Cut) की शुरूआत Hina Khan खुद ही करती हैं। अपनी लाडली बेटी को बाल काटते देख उनकी मां काफी इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं। इसके बाद वो हिना को चूमते हुए गले लगाती हैं। मां को रोते देख Hina Khan अपनी मां को समझाती हुई कहती हैं कि, ‘परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी।’ हिना ने ये वीडियो शेयर कर एक लम्बा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी फीलिग्स बयां की है।

एक्ट्रेस की बॉडी पर दिखें निशान

हिना खान से इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनके शरीर में काले रंग के दाग दिखाई दे रहे हैं। हिना ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन में अपनी भावनाएं बताई हैं और अपने लिए दुआ करने को भी कहा है। देखें पोस्ट…

लंदन में छाया ‘कैप्टन मिलर’ का जादू, इन फिल्मों को पछाड़कर जीता Best Foreign Language Film का खिताब

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post