Saturday, 23 November 2024

इंटर के बाद इन डिप्लोमा कोर्स से बन सकता है करियर, मिलेगा लाखों का पैकेज!

Diploma Course After 12th: अच्छे वेतन के लिए 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं, क्योंकि वे…

इंटर के बाद इन डिप्लोमा कोर्स से बन सकता है करियर, मिलेगा लाखों का पैकेज!

Diploma Course After 12th: अच्छे वेतन के लिए 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स ज्यादा कॉस्ट इफेक्टिव होते हैं, क्योंकि वे आम तौर पर पारंपरिक कॉलेज की डिग्री की तुलना में बहुत कम कीमत पर पेश किए जाते हैं, और साथ ही, वे निवेश पर बेहतर रिटर्न प्रदान करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कोर्स के बारें में बताने जा रहे है, जिसे करने के बाद बिना वक्त गंवाए  आप लाखों के पैकेज हासिल कर सकते है। आइए जानते हैं उनके बारें में…

डिजिटल बिजनेस

इंटर के बाद हाई पेड सैलरी के लिए आप डिजिटल बिजनेस का कोर्स कर सकते है। क्योंकि आजकल इसने मार्किट में अच्छी पकड़ बनाई हुई है। यह फील्ड उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो रचनात्मक हैं और महसूस करते हैं कि वे बड़े टरगेट से लोगों के बीच अपनी मार्केटिंग आसानी से कर सकते हैं। और वो इस काम एक्सपर्ट हो, तो बहुत जल्द ही उनका करियर डिजिटल बिजनेस में बन सकता है।

चार्टर्ड अकाउंट (CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इस कोर्स को करना असभंव भी नहीं है। इसके लिए लोग लाखों रुपये खर्च करने के लिए तैयार हो जाते है। पर लोगों को इस कोर्स के लिए सही गाइड होने की जरूरत है। चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए आप आसानी से अपने माता-पिता को भी तैयार कर सकते है। कोर्स करने में मंहगी फीस जरूर लगती है, लेकिन इस कोर्स में जो लोग अच्छे सफल होते है, उन्हें लाखों का पैकेज मिल ही जाता है। इस कोर्स को चुनने के बाद आपका 12वीं के बाद कोई टाइम वेस्ट नहीं होगा। इस कोर्स को करने के लिए आपको 5 साल का टाइम लगता है।

कंपनी सेक्रेटरी (सीएस)

चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्टिफिकेशन की तरह, कंपनी सेक्रेटरी(CS) सर्टिफिकेशन का कोर्स हाई पैड सैलरी आपको दिला सकता है। इसे भी आप 12वीं के बाद ही कर सकते हो। इसे करने के लिए 3 साल का समय लगता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कोर्स के लिए साइंस या फिर कॉमर्स के सब्जेक्ट वाले ही ट्राइ कर सकते है। आर्ट से 12वीं पास करें लोगों के लिए यह कोर्स बिल्कुल नहीं है। कंपनी सेक्रेटरी में आप कानून फर्मों, निजी फर्मों के कानूनी विभागों और कई अन्य स्थानों पर नौकरी लेने के लिए आपने सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर सकते हो।

Diploma Course After 12th

पायलट(Pilot)

हाई सैलरी पाने के लिए 12वीं के बाद पायलट का कोर्स करना बहुत आम नहीं है। इसके लिए आपको कई पपड़ बेलने पड़ते है। क्योंकि बहुत से बच्चे पायलट बनने का सपना देखते हैं, लेकिन जैसे-जैसे बड़े होते हैं, उन्हें या तो पायलट बनने की नॉलेज नहीं होती, जिसकी कारण वो अपनी फील्ड चेंज कर लेते है। आपकी जानकारी के लिए बताते दें, जो लोग इंटर के बाद पायलट बनाने का प्लान कर रहे है, तो उन्हें पहले एंट्रेंस NDA एग्जाम देना पड़ता है। इसके बाद कई सारे टेस्ट पास करने पड़ते है। वैसे पायलट चार तरीके के होते है, एयरलाइन पायलट (Airline Pilot), कॉमर्शियल पायलट (Commercial Pilot), फाइटर पायलट (Fighter Pilot), चार्टर पायलट (Charter एंट्रेंस NDA एग्जाम है Pilot). जिसकी सैलरी उसकी पॉजीशन के हिसाब से होती है।

Tour and Travel

टूर एंड ट्रेवल का कोर्स भी 12वीं के बाद आप Join कर सकते है। जो एक हाई पैड सैलरी कोर्स है। यह कोर्स उन लोगों के लिए बहुत बेस्ट हैं, जो घूमना और लोगों से बात करना पसंद करते है। इस काम में परफेक्ट होने के लिए आपको केवल नई-नई जगह की खोज नहीं बल्कि उनके पिछेऐतिहासिक जानकारी होनी भी जरूरी है। तभी आपको इस काम को करने में मजा आएगा।

मेकअप आर्टिस्ट

आजकल के टाइम लड़कियों का बिना मेकअप गुजरा नहीं है, वही इसमें लड़के भी पिछे नहीं। इसलिए अगर आप भी मेकअप में थोड़ी रुची रखते हो, तो 12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट फील्ड में भी अपना करियर बना सकते हो, इसके लिए आपको मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना जरूरी है। और इसमें भी आपको अच्छी खासी सैलरी मिल जाती है। Diploma Course After 12th

पढ़ाई में बाधा नहीं बनेगा पैसा, सरकार दे रही है ये खास मदद

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post