Hathras News: पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्‍याय को हाईकोर्ट से राहत, वारंट के मामले में लगी रोक

Ramveer upadhyay
Hathras News ramveer upadhyay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar07 Jan 2022 12:23 AM
bookmark
Hathras News: हाथरस। उत्‍तर प्रदेश के पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) और उनके निजी सचिव के ऊपर लगे अपहरण के मामले में जारी वारंट व अन्य प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री और उनके निजी सचिव पर वीरेंद्र कुमार निवासी गंभीर पट्टी बिसाना थाना चंदपा ने अपहरण का आरोप लगाया था। आरोप लगाया गया था कि पीड़ित अनुसूचित जाति का व्यक्ति है और क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहा है। एमएलसी चुनाव में वोट पाने के लिए पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay), उनके भाइयों व उनके सहयोगियों ने उसका अपहरण कराया था। इसकी प्राथमिकी उसने थाना चंदपा पर दर्ज कराई थी, लेकिन पक्षपातपूर्ण विवेचना के चलते उसे समाप्त कर दिया गया था। इसके खिलाफ पीड़ित ने उच्चतम न्यायालय तक कानूनी कार्रवाई की थी, तो सीबीसीआईडी से जांच के आदेश हुए थे। स्थानीय कोर्ट (Hathras News) में दिए प्रर्थना पत्र में उसने आरोप लगाया था कि एक सितंबर, 2019 पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय, उनके निजी सचिव रानू पंडित व 6-7 अन्य लोगों ने पीड़ित को जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत से उसका अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ के चलते यह लोग सफल नहीं हो सके। दूसरी ओर बतौर आवेदन मामले के खिलाफ पूर्व मंत्री पक्ष हाईकोर्ट चला गया था। जहां अधिवक्ता पंकज कुमार शुक्ला ने माननीय न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता के समक्ष अपना पक्ष रखा तो हाईकोर्ट ने अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या 4, हाथरस की अदालत में लंबित आवेदकों के खिलाफ चल रहे मामले में रोक लगा दी है। मतलब पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय व उनके निजी सचिव रानू पंडित के खिलाफ मामले की सुनवाई पर हाईकोर्ट ने अभी फिलहाल रोक लगा दी है।
अगली खबर पढ़ें

Noida Farmers News: किसान यूनियन की अहम बैठक, किसानों की समस्‍याएं दूर कराने पर बनी रणनीति

N2
Noida Farmers News नोएडा में किसानों की समस्‍याओं पर हुई बैठक.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:39 AM
bookmark
Noida Farmers News: नोएडा। आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन (Noida Farmers Meeting) की मीटिंग हतेवा गांव में पंडित रामफल शर्मा आवास पर हुई। इसकी अध्यक्षता मेरठ मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उर्फ गुड्डू प्रधान ने की. बैठक का संचालन दया प्रधान ने किया, जिसमें मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर (Noida News) में किसानों (Noida Farmers News) को 64/7 परसेंट नहीं दिया जा रहा है. किसानों की समस्‍याओं का निस्तारण नहीं किया जा रहा है. उन्‍होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों (Farmers) के नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाकर अनाप-शनाप बिजली बिल भेजे जा रहे हैं. विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन मेरठ मंडल के द्वारा प्राधिकरण अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं सामने रखा जाएगा. अगर प्राधिकरण ने किसानों की समस्याओं को नहीं हल किया तो मेरठ मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में मुजरा पार्टी पर छापा, 5 महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर में पहली बार आए मंडल अध्यक्ष का ग्रामवासियों ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया. इस मौके पर चौधरी जीवन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज मावी, नरेंद्र नागर, बॉबी नागर, पंकज शर्मा, आशीष शर्मा, कुलदीप शर्मा, देवेश शर्मा, रोहित कुमार, जितेंद्र शर्मा, चंद्रपाल शर्मा, पंडित विशाल हतेवा एवं सैकड़ों किसान शामिल हुए.
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में मुजरा पार्टी पर छापा, 5 महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार

Greater noida
greater noida news मुजरा पार्टी पर छापेमारी.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2022 07:26 PM
bookmark
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्‍टर बीटा-2 क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर मुजरा पार्टी (Mujra Party Greater Noida) का पर्दाफाश किया है. होटल में चल रही इस पार्टी में से पुलिस (Greater Noida Police) ने 5 महिलाओं समेत कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब की बातलें भी बरामद की गई हैं. यह होटल सेक्‍टर सिग्‍मा 1 में स्थित बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के सिग्‍मा 1 सेक्‍टर में स्थित एक होटल में मुजरा पार्टी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से मुजरा पार्टी में शामिल 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक विदेशी मूल की महिला भी गिरफ्तार की गई है. Noida Corona News : जानें, नोएडा के पहले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्‍या है हाल [caption id="attachment_13919" align="alignnone" width="300"]greater noida news greater noida news[/caption] पुलिस के अनुसार छापेमारी में 8 चार पहिया वाहन व अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. मुजरा पार्टी (Mujra party Greater Noida) के दौरान लोगों की ओर से उड़ाए गए 1 लाख 30 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस सभी बरामदगी करके आगे की जांच कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि होटल के लोगों ने इस पार्टी के लिए लड़कियों को बुलाने का जिम्मा लिया था. होटल संचालक पर बाहर से लड़कियों का इंतजाम करने के भी आरोप लग रहे हैं. पार्टी में डीजे भी चल रहा था.