नी‍तीश ने सेक्‍स को लेकर ऐसा क्‍या कहा कि महिला विधायक शर्मशार हुई

फोटो 13 1
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:17 PM
bookmark
Bihar News  बिहार विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या वृद्धि पर सेक्स एजुकेशन को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया कि बवाल मच गया। उन्‍होंने सेक्‍स एजुकेशन को सभी को समझाने के लिए कुछ ऐसा बयान दे दिया कि इस पर सोशल मीडिया में उनकी जमकर आलोचना की जाने लगी। उन्होंने इस दौरान पति-पत्नी के सेक्स पर लगभग 1 मिनट तक अपनी बात सभी के सामने रखी। नी‍तीश कुमार के सेक्‍स एजुकेशन पर दिए गए बयान पर बिहार विधानसभा के विधायक हँसते हुए दिखे। जबकि नीतीश के बयान पर महिला विधायक झेंप गई।

जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा के दौरान दिया बयान

नीतीश ने जनसंख्या वृद्धि पर चर्चा के दौरान यह बयान विधानसभा में दिया था जो बाद में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ जोरदार ढंग से दिखा। बिहार विधानसभा में मंगलवार को जातिगत जनगणना के आँकड़े भी रखे गए हैं। इसी दौरान जनसंख्‍या को लेकर सेक्‍स एजुकेशन की जरूरत पर नीतीश कुमार ने यह बयान दिया जिस पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत सभी नेता हंसने लगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, कि जब लड़की पढ़ लेती है तो वह शादी के बाद बड़ी समझदारी से हर काम करती है और लड़का उतना समझदार नहीं होता है। वह तो रोज रात में शादी का आनंद लेना चाहते हैं उसी चक्‍कर में रोज रात में लड़कियों के साथ जबरदस्‍ती करते हैं और उसी चक्‍कर में पैदा हो जाता है। और लड़की पढ़ लेती है तो वह समझदारी से हर काम करना चाहती है। इसी बात को नीतीश ने और भी ज्‍यादा खुले शब्‍दों में सबके सामने रखा। Bihar News in hindi

लगातार घट रही है संख्‍या

आगे नीतीश कुमार ने कहा, “उसी में संख्या घट रही है। अब आप जान लीजिए जो संख्या थी पहले, आप पत्रकार लोग भी ठीक समझिए। याद करिए, पहले क्या था 4.3, अब घटते घटते, लास्ट ईयर के पहले जो रिपोर्ट आई है, अभी तो हम कहे हैं और भी नया रिपोर्ट दे दो। उस रिपोर्ट में आया है 2.9, अब हम लोग बहुत जल्दी 2 पर पहुँच जाएँगे। नीतीश कुमार के इस बयान पर सदन में मौजूद सभी विधायक हँसने लगे। सदन में काफी देर नीतीश के इस तर्क पर ठहाके लगते रहे। अब इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। सोशल मीडिया पर इसे शेयर करके लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों ने जताई बयान पर नाराजगी

>>एक्स (पहले ट्विटर) पर एक महिला रिनिती चैटर्जी पांडे ने लिखा, “किसी विधानसभा में ऐसी बेहूदा बातें आज़ादी के बाद से किसी ने नहीं कही होगी आज नीतीश कुमार ने सारी हदें पार कर दी, थू है। >>अभय प्रताप सिंह ने लिखा, “CM नीतीश कुमार का ये बयान सुनिए… विधानसभा में कोई ऐसा कैसे कह सकता है ?’ >>ऋषि राजपूत ने लिखा, “नीतीश कुमार ने जो सदन में कहा वह पूरी तरह से अमर्यादित है। मुझे शर्म आ रही है कि नीतीश कुमार मेरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, आज पूरा बिहार शर्मशार हो गया। इसी तरह के लोगों की प्रतिक्रिया लगातार आ रही है।

इंदिरापुरम में महिला से अश्लील हरकत, पति ने किया विरोध.. जानें फि‍र क्‍या हुआ

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

मोदी पर पीएचडी कर नजमा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली पहली महिला बनीं

Modi 1
मोदी पर पीएचडी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:56 AM
bookmark
मोदी पर पीएचडी: वाराणसी की नजमा परवीन ने एक नया कीर्तिमान बनाया है, वो मोदी पर पीएचडी करने वाली पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं। नजमा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी पीएचडी पूरी की है। इन्होंने अपना शोध बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान से किया है। नजमा परवीन को पीएम मोदी पर अपनी पीएचडी पूरी करने में करीब 8 साल लग गए।

श्रीलंका क्रिकेट में हाहाकार मचा, शर्मनाक हार के बाद बोर्ड हुआ भंग

मोदी पर पीएचडी: इस वजह से चुना इस विषय को

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी पीएचडी का विषय चुनने के पीछे की वजह बताते हुए नजमा परवीन ने कहा "नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं दुनिया में भारत की छवि को मजबूत किया है। पीएम मोदी ने अपने आप को एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पूरा सफर संघर्षों से भरा रहा है। इसलिए पीएचडी का यह विषय बहुत महत्वपूर्ण और रोचक था।" अपने शोध में उन्होंने पीएम मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की प्रमुख घटनाओं का जिक्र किया है। उनके शोध में यह बताया गया है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के सीएम बनने और फिर काशी से सांसद बनते हुए देश के प्रधानमंत्री तक का सफर पूरा किया। 2014 में कैसे राजनीतिक परिदृश्य बदला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की नई परिभाषा गढ़ी। पीएचडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख भाषणों को भी शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के काशी का सांसद बनने के बाद काशी का कैसे विकास हुआ, इसका भी उल्लेख उनके शोध में है।

टाइम आउट नियम आखिर क्या है? जिस पर कल से दुनियाभर में छिड़ी है बहस

ये अध्याय है इस शोध में शामिल, मोदी पर पीएचडी

पांच अध्याय में उनकी यह पीएचडी पूरी की गई है। इन अध्यायों में प्रमुख तौर पर ये तथ्य शामिल हैं। इन अध्यायों में कांग्रेस की सत्ता और उसके वंशवाद से सत्ता की मुक्ति, प्रधानमंत्री मोदी का राजनीतिक जीवन, गुजरात में उनका बतौर मुख्यमंत्री के तौर पर कार्य, विपक्ष द्वारा उन पर आरोप लगाना और उनकी आलोचनाओं करना, जनता और मीडिया का सहयोग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हुए होने के नाते प्रधानमंत्री मोदी के प्रति मुस्लिम समाज का नजरिया शामिल हैं। नजमा परवीन का शोध 2014 में शुरू हुआ था और इस साल 1 नवंबर 2023 को पूरा हुआ है। परवीन का यह शोध कार्य काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में पूरा हुआ। अब एक किताब भी लिख रही है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित है। उसमें वो उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण विंदुओं को केन्द्रित करेंगी।

भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

छुपा रुस्तम निकले राजस्थान में कांग्रेस के विधायक, सच्चाई सामने आने से उड़े होश

Kagji
Rajasthan assembly elections
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 05:31 PM
bookmark
Rajasthan News : राजस्थान में विधानसभा का चुनावी दौर अपने चर्म पर है। जिसे लेकर सभी पार्टी के द्वारा घोषित किए गए प्रत्यरशी अपने अपने क्षेत्र सें अपना नामांकन पत्र भर रहे हैं। नामांकन के दौरान कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा चुनाव आगोग में जमा किए गए हलफनामे में अलग ही सच्चाई निकलकर सामने आ रही है। अभी कुछ दिन पहले सचिन पायलट ने अपने हलफनामे में अपने तलाक की जानकारी दी थी, लेकिन अब एक और कांग्रेस प्रत्याशी की दूसरी शादी की सच्चाई सामने आई है।

Rajasthan News in hindi

हम बात कर रहे हैं जयपुर की किशनपोल विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमीनुद्दीन कागजी की। जिन्होंने अपने नामांकन के दौरान जारी हलफनामे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। 50 साल के अमीनुद्दीन कागजी ने हिन्दू लड़की से दूसरी शादी की है। अमीन ने रिटर्निंग ऑफिसर को सौंपे दस्तावेजों में इसकी पुष्टि की है। सोमवार को नामांकन दाखिल करने के बाद सामने आए हलफनामे में अमीन कागजी की पहली पत्नी का नाम रेशमा और दूसरी पत्नी का नाम मोनिका शर्मा बताया है। साथ ही चुनावी शपथ पत्र में दो बेटों और 2 बेटियों का जिक्र किया है।

2018 के शपथ पत्र में थी ये जानकारी

बताया जा रहा है कि दूसरी बीवी से विधायक को एक बेटी भी है। इसकी पुष्टि चुनावी हलफनामे से ही होती है। दरअसल, साल 2018 के चुनावी हलफनामे में जिस बेटी का नाम लिखा था, अब उसकी दूसरी बेटी के नाम का जिक्र किया गया है। माना जा रहा है कि इन्हीं पांच साल में अमीन की बड़ी बेटी का निकाह हो चुका है। अब दूसरी बीवी मोनिका शर्मा कागजी से हुई बेटी की जानकारी इस बार के चुनावी शपथ पत्र में दी गई है।

इतनी संपत्ति के मालिक है अमीन कागजी

आपको बता दें कि चुनावी शपथ पत्र में अमीन कागजी ने अपनी चल और अचल संपत्ति की भी जानकारी दी है। अमीन कागजी के पास सांगा मोटर्स में 1.92 करोड़ रुपये के शेयर हैं। सांगा बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड में 50 लाख के शेयर है, सांगा होटल में 16 लाख के शेयर है और सलीम पेपर में 78.16 लाख के शेयर उनके नाम पर है। अमीन की खुद की अचल संपत्ति की मौजूदा कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अमीन के पास 10 तोला सोने के आभूषण हैं और उनकी दोनों पत्नियों के पास 21-21 तोला सोने के आभूषण हैं। यानि कि तीनों के पास करीब 31 लाख रुपये का सोना है।

सचिन पायलट ने भी हलफनामे में लिखा 'तलाकशुदा'

आपको बता दें कि टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने भी अपनी चुनावी शपथ पत्र में दी गई जानकारी से सभी को चौंका दिया था। चुनावी हलफनामे में सचिन पायलट ने खुद को तलाकशुदा बताया है। जबकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए एफिडेविट में सचिन पायलट ने पत्नी के नाम के कॉलम में सारा पायलट का नाम लिखा था।

पटाखों पर सुप्रीम आदेश, दिल्ली ही नहीं पूरे देश में पटाखों पर बेन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।