National Cancer awareness day- आज नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे है। प्रतिवर्ष 7 नवंबर का दिन जानलेवा बीमारी कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए राष्ट्रीय कैंसर अवेयरनेस डे के रूप में मनाया जाता है। कैंसर एक ऐसी खतरनाक बीमारी है, जिसके लक्षणों को यदि नजरअंदाज कर दिया जाए और इस बीमारी के प्रति अगर जरा सी भी लापरवाही बरती जाए तो यह जानलेवा साबित होती है। ऐसा नहीं है कि कैंसर का इलाज संभव नहीं है लेकिन ज्यादातर मामले में जागरूकता ना होने की वजह से कैंसर पीड़ितों को अपने जान से हाथ धोना पड़ता है।
कैंसर का इतिहास (History of Cancer)
कैंसर शब्द की उत्पत्ति का श्रेय हिप्पोक्रेट्स (Hippocrates) को जाता है। हिप्पोक्रेट्स एक यूनानी चिकित्सक थे। उन्हें ‘चिकित्सा के जनक’ के रूप में भी जाना जाता है। हिप्पोक्रेट्स ने उस समय अल्सर बनाने वाले ट्यूमर और अल्सर न बनाने वाले ट्यूमर को दर्शाने के लिए कार्सिनोमा और कार्सिनो शब्द का इस्तेमाल किया था। ग्रीक भाषा में केकड़े को इस शब्द से संबोधित किया जाता है। 70-80 करोड़ साल पहले सबसे पहले कैंसर के सेल्स डायनासोर के जीवाश्म में पाए गए थे। इसके बाद 2003 में कई शोध के बाद इस बात का पता चल पाया। लुइस लीके ने 1932 में इस बात की जानकारी दी थी। यही नहीं रामायण में भी इसका वर्णन किया गया है। 500 ई.पू. रामायण में भी बढ़ते हुए ट्यूमर को रोकने के लिए आर्सेनिक पेस्ट के बारे में बताया गया है।
वर्तमान समय में कैंसर बहुत ही खतरनाक और जानलेवा बीमारी हो चुकी है यह बहुत तेजी से फैलती है। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक इस साल लगभग 10 मिलियन लोगों की मृत्यु कैंसर की वजह से हुई है। कैंसर के कई प्रकार है, लेकिन सबसे तेजी से पहले वाला कैंसर है ब्रेस्ट कैंसर और प्रॉस्टेट कैंसर। पूरी दुनिया में सबसे अधिक लोगों की मृत्यु कैंसर बीमारी की वजह से ही होती है।
इस बीमारी के खतरे को देखते हुए लोगों को इसके प्रति जागरूक कर, इसके इलाज संबंधी बातों को बढ़ावा देने के लिए नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (National Cancer awareness day) मनाया जाता है।
कैंसर के प्रकार क्या क्या हैं? (Types of Cancer)
कैंसर का एक नहीं बल्कि बहुत सारा रूप है। सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर लोगों को अपनी चपेट में लेता है। इसके अलावा लंग कैंसर (Lungs cancer), प्रोस्टेट कैंसर (Prostate Cancer), कोलोरेक्टल कैंसर (Colon cancer), ब्लैडर कैंसर (Bladder cancer), मेलानोमा (Skin cancer), लिम्फोमा (Lymphoma), किडनी कैंसर (Kidney Cancer)हैं। महिलाओं में सबसे ज्यादा स्तन (Breast Cancer), कोलोरेक्टल (Colon cancer), फेफड़े (Lungs cancer), सर्वाइकल (Cervical cancer), और थायराइड कैंसर (Thyroid cancer) होते हैं। वहीं अगर पुरुषों की बात करें तो उन में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है।
नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (National Cancer Awareness Day) का इतिहास –
साल 2014 में स्वास्थ्य और कल्याण मंत्रालय के मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सितंबर महीने में नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे मनाने की शुरुआत की थी। बाद में 7 नवंबर के दिन को नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (National Cancer awareness day) के रूप में घोषित किया गया।
इस खास दिन पर सरकारी अस्पतालों व म्युनिसिपल क्लिनिक्स में फ्री स्क्रीनिंग प्रदान की जाती है। जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों को कैंसर बीमारी के खतरे को समझते हुए इसके प्रति जागरूक किया जाता है।
अर्थराइटिस बीमारी से जुड़े कुछ अफवाहों से रहें सावधान, जानें World Arthritis Day 2023 की थीम